November 15, 2024
Photo Jwellers

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 2489 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="9580768379" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

गुरदासपुर व पठानकोट के समूह स्वर्णकारों द्वारा रोष रैली आयोजित, वित्त मंत्री अरूण जेटली का पुतला फूंक कर किया जोरदार प्रदर्शन 

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (संजीव कुमार/पंजाब): गुरदासपुर व पठानकोट जिला के समूह सरार्फों व स्वर्णकारों ने केन्द्र सरकार द्वारा स्वर्ण आभूषणों की दो लाख रूपये से अधिक की खरीददारी पर पैन कार्ड अनिवार्य करने तथा 1 प्रतिशत एक्साईज डियूटी लगाए जाने के विरोध में आज स्वर्णकार ऐसोसिएशन दीनानगर के अध्यक्ष ओंकार वर्मा की अध्यक्षता में स्थानीय बस स्टैंड के बाहर हाईवे ठप्प करके वित्त मंत्री अरूण जेटली के विरूद्ध जोरदार प्रदर्शन किया तथा पुतला फूंक कर अपनी भड़ास निकाली। इससे पूर्व समूह स्वर्णकार स्थानीय सीतला माता मन्दिर में एकत्रित हुए तथा विभिन्न नगरों से पधारे स्वर्णकार पदाधिकारियों ने अपने सम्बोधन में सरकार की नीतियों का जम कर विरोध किया तथा नगर के मेन बाजार व अन्य मार्गों से गुजरते हुए रोष रैली भी आयोजित की गई।

प्रदर्शन करते हुए वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार की गलत नीतियों कारण दुकानदार पहले ही मंदी का दंश झेल रहा है तथा अब सरकार द्वारा दिए गए अपने इस फैसले को वापिस नहीं लिया गया तो सराफ व स्वर्णकारों का कारोबार पूरी तरह से चोपट हो कर रह जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा यह फैसला जब तक वापिस नहीं लिया जाता तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। इस अवसर पर बटाला इकाई के अध्यक्ष अशोक लूथरा,राकेश ओहरी,हनी चौहान बटाला, सुरेश ओहरी, दीक्षित बब्बर, बलवीर सूरी उपाध्यक्ष दीनानगर इकाई, लखन वर्मा, अरूण बब्बर, रिंकू वर्मा, ऋषि धवन, गुरदर्शन कुमार, बोबी सूरी, राजू बब्बर,नवीन वर्मा, बाल योगेश्वर वर्मा, तरूण वर्मा, शिवम वर्मा कान्त वर्मा, बंटी वर्मा,बलराम धवन, पूर्ण चंद आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply