January 12, 2025
19 dinanagar 4.rtf

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 3005 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="4388514777" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

ग्रीनलैंड स्कूल में चुने गए सदन प्रमुखों व कप्तानों को दिलाई शपथ

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (दीनानगर/पंजाब): स्थानीय ग्रीनलैंड स्कूल में सदन दिवस मनाया गया। जिसमें सत्र 2016 17 हेतु नए सदन प्रमुख, कैप्टन व वाईस कैप्टन का चयन किया गया। इस अवसर पर मीनाक्षी को लाला लाजपतराय सदन की प्रमुख जबकि तलविन्द्र को कैप्टन व आरूष को वाईस कैप्टन चुनने के अलावा अनामिका को महाराणा प्रताप सदन की प्रमुख, नवनीत कैप्टन व विकास को वाईस कैप्टन, मीनू को लक्ष्मी बाई सदन की प्रमुख, आतिश को कैप्टन व योगेश को वाईस कैप्टन, कुमारी मंजीत को सरदार भगत सिंह सदन प्रमुख तथा हरमन व कुलजीत को क्रमश: कैप्टन व वाईस कैप्टन चुना गया।

नए चुने गए सभी प्रमुखों, कप्तान व वाईस कप्तानों को सदन के प्रति उत्तरदायित्व की शपथ दिलाई गई तथा इसके साथ ही उपदेश को हैड ब्वाय तथा आशिमा को हैड गर्ल चयनित किया गया। प्रिं. डॉ ज्योति ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि सदन व्यवस्था से बच्चों में अनुशासन सहयोग व समर्पण की भावना विकसित होती है। इस अवसर पर पी.आर.ओ माधवी विज, कोआर्डीनेटर मनदीप कपूर, पूनम ठाकुर आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply