December 27, 2024
The-14th-edition-of-CPhI-P-MEC-India-Expo

~ फिर से उछाल पर आ रहे भारत के फार्मा मार्केट के लिये अवसरों और भागीदारियों का खाका बनाने वाले इनफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया द्वारा आयोजित दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा फार्मा इवेंट ~

BCR NEWS/NOIDA: बी2बी इवेंट्स का प्रमुख आयोजक इनफॉर्मामार्केट्स इन इंडिया, जो व्‍यवसायों के लिये व्‍यापार, नवाचार और वृद्धि करने के मंच बनाता है, ने आज इंडिया एक्‍सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा, दिल्‍ली- एनसीआर में दक्षिण एशिया के सबसे बड़े फार्मा इवेंट ‘सीपीएचआई एंड पी-एमईसी इंडिया एक्‍सपो’ के 14वें एडिशन का उद्घाटन किया है। आज से शुरू इस तीन दिवसीय (24 से 26 नवंबर 2021) एक्‍सपो में 16 देशों के 534 से ज्‍यादा एक्जिबिटर्स और 20,000 से ज्‍यादा विजिटर्स आयेंगे।

इस प्रमुख एक्‍सपो का उद्घाटन इन सम्‍माननीय अतिथियों ने किया – फार्मेक्‍ससिल के डायरेक्‍टर जनरल श्री रवि उदय भास्‍करश्री बोध राज सीकरी, को-चेयरपर्सन, फेडरेशन ऑफर फार्मा एंटरप्रेन्‍योर्स; डॉ. विरंचि शाह, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और नेशनल प्रेसिडेंट (निर्वाचित), इंडियन ड्रग मैन्‍युफैक्‍चरर्स एसोसिएशन; श्री एवीपीएस चक्रवर्ती,वर्ल्‍ड पैकेजिंग ऑर्गेनाइजेशन के एम्‍बेसेडर और फार्मेक्‍ससिल के बोर्ड मेम्‍बर; श्री योगेश मुद्रास,इनफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्‍टर और श्री राहुल देशपांडे,इनफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया के ग्रुप डायरेक्‍टर। इस अवसर पर उद्योग की दिग्‍गज हस्तियां भी मौजूद थीं।

व्‍यवसाय सम्‍बंधी नई भागीदारियों और घोषणाओं पर केन्द्रित यह तीन-दिवसीय एक्‍सपो अर्थव्‍यवस्‍था की वृद्धि के लिये उद्योग में नये प्रचलन लाने और उन पर चर्चा करने का वादा करता है। अपने वार्षिक वादे को निभाते हुए, यह इवेंट भारत में फार्मास्‍युटिकल इंडस्‍ट्री की चुनौतियों को सम्‍बोधित कर और भविष्‍य के अवसरों पर केन्द्रित होकर तथा हमेशा बदलते रहने वाले इस उद्योग में अनुकूलता और संपन्‍नता पर सम्‍मेलनों की एक रोमांचक श्रृंखला की मेजबानी कर रहा है।

इस साल भी इस एक्‍सपो को विभिन्‍न फार्मास्‍युटिकल कंपनियों (जेनेरिक फिनिश्‍ड प्रोडक्‍ट्स), एपीआई प्रोड्यूसर्स, फार्मास्‍युटिकल कंपनियों (इनोवेटर फिनिश्‍ड प्रोडक्‍ट्स), इंटरमीडियेट्स मैन्‍युफैक्‍चरर्स इंजिनियरिंग और कॉन्‍ट्रैक्‍ट मैन्‍युफैक्‍चरर्स, इनग्रेडियेंट्स डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स/ खरीदारों, कंसल्‍टेन्‍सीज और पैकेजिंग मटेरियल्‍स कंपनियों से आने वाले भागीदारों का सहयोग मिल रहा है। इस एक्‍सपो को उद्योग और कई असोसिएशंस से अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिला है, जैसे फार्मेक्सिल, सीआईपीआई, आईडीएमए, एएसपीए, आईपीए, आईपीईसी, और केडीपीएमए।

यह एक्‍सपो इंडिया फार्मा वीक का एक हिस्‍सा है। इसके पहले दिन द फार्मा कनेक्‍ट कॉन्‍फ्रेंस के अंतर्गत कुछ रोचक सेशंस हुए, जिन्‍होंने ‘रिसाइलिएंट फार्मा वैल्‍यू चेन को पोषित करने के लिये नीति और राष्‍ट्रीय प्रतिबद्धता’, ‘मौजूदा फार्मास्‍युटिकल उत्‍पादन संयंत्रों का उन्‍नत करने के लिये डिजिटलाइजेशन का इस्‍तेमाल’, ‘मामलों के अध्‍ययन द्वारा उत्‍प्रेरक विकास के महत्‍व को समझना’ और ‘फार्मा के लिये वैश्विक अवसर और भारतीय मौजूदगी को बढ़ाना’ जैसे विषयों को  सम्‍बोधित किया।

अग्रणी फार्मा और बायोफार्मा कंपनियों के सीईओ की बंद कमरे में होने वाली रणनीतिक बैठक सीईओ राउंडटेबल के तहत भारत में फार्मा के विकास पर विचारों को उत्‍तेजित करने वाली गहन चर्चाएं हुईं। इसके अध्‍यक्ष थे ओपीपीआई के डायरेक्‍टर जनरल के.जी. अनंतकृष्‍णन और उपाध्‍यक्ष थे ईवाय इंडिया के कंसल्टिंग सीएचएस लीडर श्रीराम श्रीनिवासन। इस राउंडटेबल में मर्क स्‍पेशियलिटीज प्रा. लिके मैनेजिंग डायरेक्‍टर आनंद्रम नरसिम्‍हनएबवी इंडिया के जनरल मैनेजर सुरेश पतत्थिलफेडरेशन ऑफ फार्मा एंटरप्रेन्‍योर्स (एफओपीई) के को-चेयरमैन बी.आर. सीकरीसागा लैबोरेटरीज के डायरेक्‍टर डॉ. विरंची शाहबीएसएमए यूरोप के एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर और को-फाउंडर श्री फ्रैंक टाउसाइंटवैलेंस के सीईओ संजीत सिंह लांबाआदि जैसे लीडर्स मौजूद थे।

सीपीएचआई एंड पी-एमईसी इंडिया एक्‍सपो’ के 14वें एडिशन के उद्घाटन पर इनफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्‍टर श्री योगेश मुद्रास ने कहा, “ सीपीएचआई एंड पी-एमईसी इंडिया एक्‍सपो’ के पिछले 13 एडिशंस ने फार्मा के क्षेत्र में उन्‍नति का रास्‍ता खोला है। इस उद्योग में इंडस्‍ट्री लीडर्स ने जो योगदान दिया हैउसे प्रस्‍तुत करने और उनके समकक्षों का योगदान भी देखने के लिये उन्‍हें एक फोरम देना हमारे लिये हमेशा से खुशी की बात रही है। एक्जिबिटर्स के बेहतरीन प्रतिसाद और कॉन्‍फरेन्‍स में चर्चाओं से इस उद्योग पर अच्‍छी जानकारी मिलेगी। इसका लक्ष्‍य है बाजार के नये प्रचलनों को समझनाऔर इस गतिशील वैश्विक बाजार में नवाचार करनाइसके अनुकूल बनना और नये अवसर खोजना। इस बात के अनुसार हमें एक बेहतरीन शो की उम्‍मीद है और हम इंडिया फार्मा वीक के सभी अतिथियों के लिये एक सुरक्षित और उपयोगी अनुभव की कामना करते हैं।”

द इंडिया फार्मा अवार्ड्स (आईपीए) एंड नेटवर्किंग नाइट: आईपीडब्‍ल्‍यू की पहचान और नेटवर्किंग की धारा का एक हिस्‍सा, इंडिया फार्मा अवार्ड्स का 8वां एडिशन, उद्योग के दिग्‍गजों, महानुभावों, दूरदर्शियों और फार्मा जगत की संस्‍थाओं को एक साथ लाएगा। इंडिया फार्मा अवार्ड्स सबसे पारदर्शी और प्रक्रिया संचालित पुरस्‍कारों में से एक है। उद्योग में से सर्वश्रेष्‍ठ को चुनने के लिये यह पेशेवर और व्‍यवस्थित तरीके से होता है। इसकी ज्‍यूरी तटस्‍थ होती है और नामांकनों में से चयन की दो-राउंड की प्रक्रिया में उद्योग के विभिन्‍न वर्गों का प्रतिनिधित्‍व करती है। इस साल आईपीए को कई श्रेणियों, जैसे शोध एवं विकास में उत्‍कृष्‍टता, ब्राण्‍ड/उत्‍पाद के प्रबंधन में उत्‍कृष्‍टता, मार्केटिंग कम्‍यूनिकेशंस में उत्‍कृष्‍टता, सीएसआर में उत्‍कृष्‍टता, कोविड 19 के जवाब में उत्‍कृष्‍टता, आदि में 159 नामांकन मिले हैं।

इस एक्‍सपो को इनफॉर्मा द्वारा अपने एक्जिबिटर्स, मौजूदगी दर्ज कराने वालों, आगंतुकों, वक्‍ताओं या प्रायोजकों और इवेंट में आने वाले ग्राहकों के लिये सुरक्षा मानक की एक पहल ‘ऑलसिक्‍योर एंड ट्रेवल सेफ्टी गाइडलाइंस’ का पूरा सहयोग मिल रहा है। यह ‘न्‍यू नॉर्मल’ के बीच भौतिक व्‍यापार प्रदर्शनियों के आयोजन के लिये है और इसमें उन्‍नत उपायों का विस्‍तृत समूह है। ‘ऑलसिक्‍योर’ आगंतुकों को यह आश्‍वासन और भरोसा देता है कि वे एक सुरक्षित और नियंत्रित माहौल में भाग ले रहे हैं। यह अंतर्राष्‍ट्रीय प्रोटोकॉल्‍स शारीरिक दूरी, सुरक्षा और पता लगाना, स्‍वच्‍छता और साफ-सफाई और इन सिद्धांतों पर विस्‍तृत संवाद के व्‍यापक सिद्धांतों पर आधारित हैं।

सीपीएचआई एंड पी-एमईसी एक्‍सपो’ के विषय में:

सीपीएचआई वर्ल्‍डवाइड से जन्‍मा सीपीएचआई इंडिया दक्षिण एशिया का अग्रणी फार्मा मीटिंग प्‍लेस बन चुका है। यह आपूर्ति श्रृंखला के हर चरण को कवर करता है। दवा की खोज से लेकर फिनिश्‍ड डोज तक, जिसमें एपीआई, जेनेरिक्‍स, एक्सिपियेंट्स और ड्रग फार्मूलेशंस, फाइन केमिकल्‍स, बायोसिमिलर्स, फिनिश्‍ड फार्मूलेशंस, लैब केमिकल्‍स और बायोटेक्‍नोलॉजी के सीआरओ, सीएमओ और उत्‍पादक होते हैं।

दूसरी ओर, पी-एमईसी में फार्मा मशीनरी और उपकरण, एनालीटिकल उपकरण, ऑटोमेशन और रोबोटिक्‍स, पैकेजिंग उपकरण और सप्‍लाइज, प्‍लांट/ फैसिलिटी उपकरण, ऑटोमेशन और कंट्रोल्‍स, प्रोसेसिंग उपकरण, आरएफआईडी, टेबलेटिंग/ कैप्‍सूल फिलर्स, क्‍लीनरूम उपकरण, फिलिंग उपकरण और लैबोरेटरी उत्‍पाद के उत्‍पादक शामिल हैं।

इनफॉर्मा मार्केट्स के विषय में

इनफॉर्मा मार्केट्स उद्योगों और विशेषज्ञता वाले बाजारों के लिये व्‍यापार, नवाचार और वृद्धि के मंच बनाता है। हमारे पोर्टफोलियो में 550 से ज्‍यादा इंटरनेशनल बी2बी इवेंट्स और बाजारों के ब्राण्‍ड्स आते हैं, जैसे हेल्‍थकेयर और फार्मास्‍युटिकल्‍स, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, कंस्‍ट्रक्‍शन और‍ रियल एस्‍टेट, फैशन और परिधान, हॉस्पिटेलिटी, फूड एंड बेवरेज, हेल्‍थ एंड न्‍यूट्रीशन, आदि। हम विश्‍वभर में ग्राहकों और भागीदारों को प्रत्‍यक्ष प्रदर्शनियों, विशेषज्ञता वाले डिजिटल कंटेन्‍ट और कार्यवाही के योग्‍य डाटा समाधानों के माध्‍यम से जुड़ने, अनुभव लेने और व्‍यवसाय करने के अवसर प्रदान करते हैं। विश्‍व के अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक के रूप में हम विशेषज्ञता वाले बाजारों की एक विविधतापूर्ण श्रृंखला को जीवन देते हैं, अवसरों को खोलते हैं और साल के 365 दिन उन्‍नति करने में उनकी सहायता करते हैं। ज्‍यादा जानकारी के लिये कृपया www.informamarkets.com को विजिट करें।

इनफॉर्मा मार्केट्स और भारत में हमारे व्‍यवसाय के विषय में

इनफॉर्मा मार्केट्स पर इनफॉर्मा पीएलसी का स्‍वामित्‍व है, जो कि एक अग्रणी बी2बी इनफॉर्मेशन सर्विसेज ग्रुप और विश्‍व का सबसे बड़ा बी2बी इवेंट्स आयोजक है। इनफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया (पूर्व में यूबीएम इंडिया) भारत का अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक है, जो विशेषज्ञता वाले बाजारों और ग्राहक समुदायों की घरेलू आधार पर और विश्‍वभर में प्रदर्शनियों, डिजिटल कंटेन्‍ट और सेवाओं, और सम्‍मेलनों तथा सेमीनारों के माध्‍यम से व्‍यापार, नवाचार और वृद्धि करने में सहायता करने के लिये समर्पित है। हम हर साल बड़े पैमाने की 25 से ज्‍यादा प्रदर्शनियों, 40 सम्‍मेलनों के अलावा उद्योग पुरस्‍कारों और देशभर में प्रशिक्षणों का आयोजन करते हैं और इस प्रकार कई उद्योग क्षेत्रों में व्‍यापार को संभव बनाते हैं। भारत में इनफॉर्मा मार्केट्स के ऑफिस मुंबई और नई दिल्‍ली में हैं। ज्‍यादा जानकारी के लिये कृपया https://www.informamarkets.com/en/regions/asia/India.html को विजिट करें।

Ajay Shastri (Editor and Publisher) BCR NEWS

Leave a Reply