December 25, 2024
123e5257-3417-49f9-8400-c067a8ecc028

*अब बंगाल की हिन्दुत्व विरोद्धी ममता सरकार के नकशेकदम पर चली महाराष्ट्र की खिचडी उद्धव सरकारः जय श्रीराम बोलने पर सख्त कार्यवाही के आदेश.*

26 जुलाई 2020
विनुविनीत त्यागी
( बी. सी. आर. न्यूज )

जहाँ एक तरफ देश में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की चर्चा हो रही है तो वहीं दूसरी ओर इस वक्त महाराष्ट्र चर्चा का विषय बना हुआ है! महाराष्ट्र राज्य में अब जय श्री राम का नारा लगाना भी गुनाह हो गया है!

वहीं शिवसेना जो हिंदुत्व के लिए जानी जाती थी आज उन्हीं के राज्य में भगवान प्रभु श्री राम का नारा लगाना गुनाह हो गया है! महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने जय श्रीराम के नारे लगाने पर कार्यवाही करने के आदेश दे दिए हैं!

दरअसल अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन होना है! जिस को रोकने के लिए कांग्रेस समर्थक खातिर गोखले ने याचिका दायर की थी! लेकिन इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया है! ऐसे में सकेत गोखले के मुंबई स्थित उनके घर के बाद कुछ लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए! जिसका वीडियो खुद साकेत गोखले ने ही अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है! वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग नारे लगा रहे हैं बोलो जय श्री राम! बाकी इस वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं है जो कि वि-वादित लग रहा हो!

कांग्रेस समर्थक साकेत गोखले ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि आरएसएस के कार्यकर्ता मेरे घर के बाहर जय श्री राम का नारा लगा रहे हैं! इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख और थाने पुलिस करके तत्काल मदद की भी अपील की है! क्योंकि उनका कहना है कि उन्होंने मेरी मां को भी धमकी दी है!

साकेत गोखले की अपील के बाद गृह मंत्री अनिल देशमुख ने लिखा कि हम इस मामले को बहुत गंभीरता से संज्ञान ले लेंगे और इसके जांच के भी आदेश दे दिए हैं हम आपको तुरंत सुरक्षा प्रदान करेंगे! उनके कहने का अर्थ यह है कि इस मामले में जांच की जाएगी मतलब जो दोषी होगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी यानी साफ तौर पर जय श्री राम का नारा लगाने वालों पर कार्यवाही होगी।।

 

Leave a Reply