January 10, 2025
PM & BABA

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/नई दिल्ली): रंगीले बाबा राम रहीम की ये कैसी वीआईपी गिरफ़्तारी है, जिस विमान पर देश के प्रधानमंत्री सवारी करते हैं उसके बारे में कहा जाता है कि सुरक्षाकारणों से उसे दूसरे नेताओं को भी उपलब्ध नहीं कराया जाता है, मगर यहाँ तो एक बलात्कारी को इस विमान में बैठाकर जेल भेजा जा रहा है. ये बात हज़्म होने वाली नहीं है, क्या बाबा इतना बड़ा गुंडा है कि सरकार भी उससे डर रही है ? और इसी कारण हरियाणा में इतना नुक्सान हुआ ? प्रधानमंत्री के लिए इतनी गरिमा तो बचा कर रखा जा सकता था. ये सोचने वाली बात है !

सरकार ने इस बलात्कारी बाबा को जेड प्लस ही नहीं बल्कि एसपीजी सुरक्षा मुहैया करायी है ! जो कि प्रोटोकॉल के खिलाफ भी है..! ये भी सोचने वाली बात है.

क्या जिस सीट पर भारत का प्रधानमंत्री बैठता हो उस पर एक बलात्कारी बाबा को बैठाकर जेल ले जाना सही है..? ये भी सोचने वाली बात है.
इससे ये साफ़ साफ़ साबित होता है कि सरकार बाबा को बचाना चाहती थी मगर हालातों को देखते हुए सरकार को मजबूरन बाबा के खिलाफ एक्शन लेना पड़ रहा है.

Leave a Reply