January 12, 2025
08 dinanagar

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 2830 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="6990667979" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

गोस्वामी श्रीगुरू नाभा दास जी के प्रकटोत्सव पर निकली राज्य स्तरीय शोभा यात्रा : अरूणा चौधरी

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (संजीव कुमार/दीनानगर, पंजाब): गोस्वामी श्री गुरू नाभा दास जी के प्रकटोत्सव पर श्री गुरू नाभा दास महासमिति पंजाब द्वारा राज्य स्तरीय विशाल शोभा यात्रा प्रदेशाध्यक्ष विजय चांडल एवं यशपाल घरोटा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। शोभा यात्रा में क्षेत्र की विधायिका अरूणा चौधरी तथा निकाय विभाग के पूर्व एडीशनल डायरैक्टर अशोक चौधरी विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हुए। शोभा यात्रा से पूर्व गुरू नाभा दास मन्दिर अवांखा में आयोजित समारोह दौरान अपने सम्बोधन में मुख्यातिथि अरूणा चौधरी ने गुरू नाभा दास जी के जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें अपने महापुरूषों के उपदेशों को जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने गुरूओं के बताए मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति ही मंजिलों को छूता है।

शोभा यात्रा दाना मुंडी अवांखा से आरम्भ होकर अवांखा रोड़, तारागढ़ रोड़, बहरामपुर रोड़, जी.टी.रोड़, स्रकुलर रोड़, एवं डी.ए.वी स्कूल रोड़ आदि विभिन्न मार्गों से होती हुई दाना मंडी में ही सम्पन्न हुई। इस शोभा यात्रा में विभिन्न भजन मंडलियों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जिनमें चेयरमैन मुलख राज फौजी, रविन्द्र कुमार, राजेन्द्र हैप्पी, बचन लाल मगराला, रूप लाल, बसन्त कुमार, कुलदीप राज, महेन्द्र पाल, मदन लाल, बीरबल, रमेश कुमार, राज कुमार, नत्था राम, लवनीत, राज कुमारी, शैली, सुमन, निशा, आशा रानी, निम्मो देवी आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply