December 26, 2024
Gass

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/नई दिल्ली): लॉकडाउन में राहत के पहले दिन देश के लोगों को सरकार ने बड़ा झटका दिया है। आज एक झटके में ही सरकार ने गैस का सिलेंडर काफी महंगा कर दिया है। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना-सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमतों का ऐलान किया है। हालांकि इससे पहले अप्रैल और मई में लगातार दो माह गैस के सिलेंडर के दाम में कटौती हुई थी। मई में तो गैस का सिलेंडर 162 रुपये ज्यादा सस्ता हुआ था। इस कटौती के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर 162.5 रुपये प्रति सिलेंडर सस्‍ता हो गया था। इसके चलते कीमतें घटकर 611.50 रुपये हो गई हैं। लेकिन आज सरकार ने गैस सिलेंडर को महंगा कर दिया है। नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं।
दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर का दाम 11.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिया गया है। नई कीमतें बढ़कर 593 रुपये हो गई हैं। इसके अलावा 19 किलोग्राम वाले गैसे सिलेंडर की कीमत 110 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़कर 1139.50 रुपये हो गई है। आईओसी की वेबसाइट पर दिए दाम के मुताबिक, अब दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड रसोई गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 593 रुपए हो गई है, जो पहले 581.50 रुपये थी।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार कीमतों में इस बढ़ोतरी से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के दायरे में आनेवाले लोग प्रभावित नहीं होंगे। क्योंकि वो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आते है और 30 जून तक फ्री सिलेंडर पाने के अधिकारी हैं।

Leave a Reply