January 9, 2025
_DSC0379

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): पीएफटीआई द्वारा “मिस्टर एंड मिस कलर्स ऑफ़ इंडिया” मॉडलिंग शो कांटेस्ट व नाटक “अजी सुनती हो” और धारावहिक “कॉमेडी एक्सप्रेस” का मंचन किया गया, इस मौके पर अजय शास्त्री (संपादक, बीसीआर न्यूज़ व बॉलीवुड सिने रिपोर्टर) को बतौर जज व मीडिया पार्टनर सेवा करने का अवसर मिला, अजय शास्त्री जी का सम्मान करने के बाद, शास्त्री जी ने सभी कलाकारों को पुरूस्कार देकर सम्मानित भी किया इस मौके पर डीके भरद्वाज, राज मदान, सुधीर सलूजा, अनूप थापा आदि उपस्थित रहे, मैं पीएफटीआई का तहदिल से शुक्रियादा करता हूँ. धन्यवाद !

Leave a Reply