December 26, 2024
full-dress-rehearsal-today-for-republic-day-parade-key-roads-closed-800x500_c

Ajay Shastri (Editor) BCR NEWS & BOLLYWOOD CINE REPORTER, Email: editorbcr@gmail.com

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली) राजपथ और लाल किले की तरफ जाने वाली सड़कें, जैसे- तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग, कल सुबह गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर सामान्य यातायात के लिए बंद रहेंगी .

यह है ट्रैफिक एडवायजरी

सुबह 9:50 बजे विजय चौक से शुरू होने वाली परेड राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किला मैदान जाएगी. दिल्ली पुलिस की ओर से जारी यातायात परामर्श के मुताबिक राजपथ पर विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक सुबह पांच बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किसी यातायात की अनुमति नहीं होगी जबकि 9:30 बजे से राजपथ पर रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड, सी हेक्सागन से आने वाले यातायात को अनुमति नहीं होगी. सुबह 10 बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाफ जफर मार्ग, सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं से यातायात की अनुमति नहीं होगी.

Leave a Reply