December 26, 2024
Mulayam Singh Yadav

अजय शास्त्री
बीसीआर न्यूज़

  • समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया
  • 92 साल के मुलायम ने औरैया में अपने पैतृक गांव ककोर के कढोरे का पुरवा में अंतिम सांस ली
  • समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते थे पूर्व एमएलसी मुलायम

नई दिल्ली।
92 साल के मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने औरैया में अपने पैतृक गांव ककोर के कढोरे का पुरवा में अंतिम सांस ली। वह समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते थे। अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने श्रद्धांजलि दी।

औरैया
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। 92 साल के मुलायम ने औरैया में अपने पैतृक गांव ककोर के कढोरे का पुरवा में अंतिम सांस ली। वह समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते थे। वह तीन बार स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य और दो बार औरैया के विकासखंड भाग्यनगर के ब्लॉक प्रमुख भी रह चुके हैं।

शहर में कोई मकान नहीं था, पूरी जिंदगी गांव में रहे
पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। अखिलेश ने कहा कि वह आजीवन किसान, गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों की आवाज उठाते रहे। उनका शहर में कोई अपना मकान नहीं है। वे पूरी जिंदगी गांव में ही सादगी का जीवन जिए।

पार्टी को अपूरर्णीय क्षति- अखिलेश
अखिलेश ने कहा, ‘वह आजीवन समाजवादी विचाराधारा के प्रति समर्पित रहे। उनके निधन से पार्टी को अपूरर्णीय क्षति हुई है।’ हाल ही में वह कानपुर के रिजेंसी हॉस्पिटल से ठीक होकर घर लौटे थे। उनके निधन से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर के बाहर लोग जुटने लगे।

Leave a Reply