November 15, 2024
Pranav Mukharjee

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी हुए कोरोना पॉजिटिव, आम आदमी का क्या होगा ?

अजय शास्त्री
(संपादक व प्रकाशक)
बीसीआर न्यूज़ व बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र)

नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना मरीजों से समझ में नहीं आ रहा है कि आने वाला वक़्त में क्या होने वाला है, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है. खुद मुखर्जी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है वह संक्रामक बीमारी कोरोना ने संक्रमित हो गए हैं. वह आज अपना जांच कराने अस्पताल गए थे. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से खुद को अलग-थलग करने का अनुरोध किया है.
प्रणब मुखर्जी ने लिखा, ‘मैं अस्पताल में किसी दूसरी वजह से आया था, लेकिन टेस्टिंग के बाद पता चला कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. मैं पिछले एक सप्ताह में मेरे संपर्क में आए लोगों से निवेदन करता हूं कि वे खुद की टेस्टिंग कराएं और खुद को आइसोलेट कर लें.’
इस समय देश में कोरोना संक्रमितों का संख्या 22 लाख को पार कर गई है. कई हाई प्रोफाइल नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल तक का नाम है. यही नहीं, यूपी की एक कैबिनेट मंत्री की कोरोना संक्रमण से जान जा चुकी है, तो एमपी के सीएम शिवराज चौहान, कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा के अलावा कर्नाटक के विपक्ष के नेता सिद्धारमैया भी कोरोना के चलते अस्पताल में हैं.
इससे पहले, देशभर में रविवार को कोरोना वायरस के 62,064 नए मामले सामने आने के बाद इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 22,15,074 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 1,007 कोरोना मरीजों की मौत हुई. जिससे मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 44,386 हो गया. हालांकि 15,35,744 लोग अभी तक कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
हालांकि देशभर में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 69.33 प्रतिशत हो गया है और पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 13.01 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 54,859 लोग ठीक हुए. देशभर में 6,34,945 कोविड-19 मरीजों का इलाज जारी है. देश में लगातार चौथे दिन कोविड-19 के 60,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं.

BCR Automatic Touch Free Hand Sanitizer Dispenser

 

Leave a Reply