January 4, 2025
Tanu Shree

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): एस आर मोशन पिक्चर्स एवं एस आर मूवी मेकर्स के बैनर तले निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म आज की रफ्तार का पहला शेड्यूल भारत और नेपाल में विभिन्न रमणीय स्थलों पर शूटिंग करके पूर्ण कर लिया गया है. यह फिल्म तीन भाषा भोजपुरी, हिन्दी और नेपाली में एक साथ बनायी जा रही है. दूसरा और अंतिम शेड्यूल शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा. इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं लेखक निर्देशक समीर कुमार जोशी, इन्होंने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है. फिल्म का निर्माण निर्माता रवि के सी, दिनेश के सी, गंगा कार्की व रियाज हरी कर रहे हैं. सह निर्देशक पप्पू रौनियार हैं. सिनेमैटोग्राफर पवन गौतम, नृत्य शिव शर्मा व समीर सम्राट, मारधाड़ सिमसन का है. गीतकार दिनेश सुबेदी, नीरज राज, शंकर अधिकारी व समीर सम्राट के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है नीरज पौडेल व टंक बुदेथोकी ने. मुख्य कलाकार तनु श्री, शिव आचार्य, नीरज राज पौडेल, धुबा कोइराला तथा मुकेश राज आदि हैं.

Leave a Reply