January 11, 2025
Maut

बीसीआर न्यूज़ (मुम्बई): वी. एस. जी. फिल्म्स और वी एस जी म्यूजिक कंपनी तेजी से फिल्म इण्डस्ट्री में अपनी भूमिका निभाती हुई नजर आ रही है ! भारत के मशहूर गायिक व गायक चाहे नए हो या पुराने वी एस जी म्यूजिक कंपनी के साथ काम करके आपने आप को बहुत भाग्यशाली मान रहे है ! वी एस जी म्यूजिक कंपनी जल्द ही अपनी कंपनी का आगाज बॉलीवुड की मशहूर प्ले बैक गायिका जसपिंदर नरूला के गीत से कर रही है ! ‘मौत इन सर्च ऑफ लव’ गीत का पहिला पोस्टर आते ही फिल्म इंडस्ट्री में धूम मची हुई है इस पहले गीत का पोस्टर आज रिलीज किया गया ! इस पोस्टर को रिलीज करने के लिए जाने माने कलाकरो ने अपने हाथो से किया जिसमे पंजाबी गायक वह अदाकार रोशन प्रिंस, गायक कमल खान, यूजिक डारेक्टर सचिन आहूजा, जसपिंदर नरूला, वी एस जी म्यूजिक कंपनी के चेयरमेन विजय शेखर गुप्ता, अंगद सिंह उपस्थित थे !

वी एस जी म्यूजिक कंपनी के चेयरमेन विजय शेखर गुप्ता के बताया के इस गीत का विडियो मुम्बई के इलावा पंजाब के कई हिस्सो में फिल्माया गया है ! वी एस जी म्यूजिक कंपनी यहाँ मशहूर गायककारो के विडियो गीत रिकॉर्ड कर रही है दूसरी तरफ हमारी यही कोशिश है के हम लोग नए कलाकारों को भी एक मौका दे रहे है जिससे जो कलाकार गरीबी के कारण लोगो के सामने नहीं आ सकते वी एस जी म्यूजिक कंपनी उनको मु त गाने का अवसर भी प्रदान कर रही है जो आज तक किसी भी म्यूजिक कंपनी ने नहीं किया होगा यहाँ तक के जो अच्छे गायककार अपनी सुरीली आवाज में गायेगे उनको वी एस फिल्म्स के बेनर के तले बन रही हिंदी फिल्मो में गाने का भी अवसर मिलेगा ! ‘मौत इन सर्च ऑफ लव’ गीत अगस्त से भारत के विभिन म्यूजिक चेंनलो पर दिखना शरू हो जाएगा ! पोस्टर रिलीज के अवसर पर पहुचे हुए कलाकारों ने कंपनी के चेयरमेन श्री गुप्ता को बधाई भी दी ओर आये हुए सभी कलाकारों का स्वागत किया।

Leave a Reply