December 28, 2024
ATM NEWS

बीसीआर न्यूज़ (मंगला तिवारी/इलाहाबाद}: रविवार को खुल्दाबाद इलाके में दोपहर करीब 12 बजे अचानक एक एटीएम में आग लग जानेे से अफरातफरी का माहौल बन गया।हांलांकि सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया।

बता दें कि खुल्दाबाद थानाक्षेत्र में स्थित सब्जी मंडी के पास लगे पंजाब एण्ड सिंध बैंक के एटीएम में एक व्यक्ति पैसे निकालने के लिये अंदर घुसा ही था कि उसे एटीएम के अंदर से धुंआ निकलता हुआ दिखाई दिया,अभी वह कुछ समझ पाता तब तक एटीएम धू धू कर जलने लगा।वह व्यक्ति तुरंत बाहर निकलकर शोर मचाने लगा।आग देखते ही आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया।सब्जी बेच रहे लोगों ने एटीएम में आग लगने की सूचना तुरंत ही फायर ब्रिगेड को दी।मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया।हालांकि, इस घटना में मशीन में रखे नोटों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी है।फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस इस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply