January 8, 2025
YKT

बीसीआर न्यूज़ (रचना शर्मा/नई दिल्ली) उत्तर प्रदेश के जनपद बाग़पत के क़स्बा बड़ौत के निकट गांव दादरी में टी-टाइम म्यूजिक इंडस्ट्री के बैनर तले शार्ट फिल्म “ये कैसा तलाक” की शूटिंग संम्पन्न हुयी, फिल्म सामाजिक मुद्दों पर आधारित होने के साथ-साथ पारिवारिक मुद्दों पर भी केंद्रित है, फिल्म के निर्माता निर्देशक अजय शास्त्री व सह निर्माता दीपक वालिया है, फिल्म के लेखक है भूपेंदर पंवार, फिल्म को अपनी कलाओं से संवारा है अभिनेता भूपेंद्र पंवार, अभिनेत्री हीना खान, अभिनेत्री गुलशन सांगवान, अभिनेता हरेंद्र डबास, अभिनेता डीके डबास, आदि ने, फिल्म के डीओपी राघव वालिया व देव दत्त रहे. फिल्म को दो गांव दादरी व चिरचिटा की लोकेशनों पर फिल्माया गया है. फिल्म की कहानी पति, पत्नी व प्रेमिका के इर्दगिर्द घूमती है, फिल्म में सस्पेंस रखा गया है आपको देखने में बहुत ही मजा आएगा ये फिल्म समाज और परिवार के लिए एक मिसाल साबित हो सकती है.

FB_IMG_15191942069253226

FB_IMG_15191942437484951

FB_IMG_15192019385781730

FB_IMG_15192035668577108

Leave a Reply