January 7, 2025
LAST-1

<script src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js" async=""></script><!-- 191 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display: block;" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="3154429978" data-ad-format="auto"></ins><script>// < ![CDATA[ // < ![CDATA[ // < ![CDATA[ // < ![CDATA[ // < ![CDATA[ (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); // ]]></script>

 //

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): के. आर फिल्म्स एवं एस.आर.डी फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिंदी हॉरर सस्पेंस फिल्म ” दी लास्ट वीकएंड ” की शूटिंग झारखण्ड धनबाद और रांची में संपन्न हुआ एवं फिल्म के कुछ दृश्य मुंबई में फिल्माएं जायेंगे. फिल्म की कहानी एक वीकेंड से सम्बंधित है जिसमे फिल्म के नायक एवं नाइका शाइन , इन्द्राणी शॉ रजनी शिकार, मेघा ,आदित्य – पनकज कमल ,राहुल,मोहम्मद अली ,चन्दन, चेतन आनंद ,रंजन – संदीप छुट्टी मानाने एक सुंशान हवेली में जाते हैं जो जंगलो से होते हुए एक नदी के पास है और जिस तरह फिल्म की कहानी आगे बढ़ती फिल्म में सस्पेंस एवं भूतिया माहौल आता जाता है और एक एक कर सभी किरदारों की दर्दनाक मौत होती जाती है/ फिल्म की कहानी एवं निर्देशन का कमान कासिफ रज़ा ने संभाला है जिन्होंने कई बड़ी फिल्मो के सह निर्देशक रह चुके हैं[फिल्म के निर्माता कासिफ रज़ा एवं राजेश कुमार सिंह हैं, गीत एवं संगीत आशीश अली,स्टिल छायाकार जित्तू डा एवं छायांकन नागराजन के हैं. फिल्म के प्रचारक जीतेन्द्र साहनी ”भारती”

Leave a Reply