January 12, 2025
Ghar Vapasi HINDI movie

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 2773 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="7997043171" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

घर वापसी : फिल्म का म्यूजिक नहीं हुआ रिलीज़, मुंबई के बाद दिल्ली में भी हुआ विरोध, दिल्ली में हिन्दू सेना ने किया विरोध, कहा फिल्म को नहीं होने देंगे रिलीज़, लगाए “गुलाम अली मुर्दाबाद” के नारे

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): आज दिल्ली में सोएब इल्यासी द्वारा निर्मित फिल्म “घर वापसी” के प्रमोशन और म्यूजिक रिलीज़ के लिए एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, मगर प्रेसवार्ता नहीं हो पायी क्योंकि फिल्म में पाकिस्तानी गायक गुलाम अली के होने की वजह से हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने गुलाम अली का विरोध किया, हिन्दू सेना का सिर्फ एक ही कहना है कि जब पाकिस्तान हम पर हमला करता है तो, फिल्म निर्माता पाकिस्तान के कलाकारों को लेकर फिल्म क्यों बनाते हैं ? क्या हिंदुस्तान में कोई हीरो नहीं है ? मामला गर्माते देख होटल मालिक ने भी सुरक्षा का हवाला देते हुए, प्रेसवार्ता को होटल में नहीं करने का फैसला किया और सोएब इलियासी समेत सभी प्रेस कर्ताओं को होटल से बहार का रास्ता दिखा दिया, क्योंकि हिन्दू सेना के कार्यकर्ता बीच बीच में आकर गुलाम अली के खिलाफ “गुलाम अली मुर्दाबाद” के नारे लगा रहे थे, चारों और पुलिस ही पुलिस नजर आ रही थी, होटल को छावनी में तब्दील कर दिया गया था, बाद में राजनैतिक नेता अमर सिंह भी होटल में आये मगर उनको भी होटल के अंदर नहीं जाने दिया, अमर सिंह ने होटल के बहार ही मीडिया से बात कि और वहां से चले गए,

वहीँ सोएब इल्यासी भी मीडिया से मुखातिब हुए और इस सारी घटना को मीडिया के सामने रखा, हमें भी समझ नहीं आ रहा है कि ये कैसी “घर वापसी” है जो इतना विवाद लेकर आ रही है ? आपको बता दे कि कुछ समय पहले मुंबई में भी इस फिल्म का विरोध किया गया गया था तब मुंबई में शिव सेना ने इस फिल्म का म्यूजिक रिलीज़ नहीं होने दिया था. ये बात सच है कि क्या हिंदुस्तान में कलाकारों कि कमी है जो फिल्म निर्माता पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर फिल्म बनाते हैं ? ये बात तो सेंसर बोर्ड और फिल्म निर्माताओं को सोचनी चाहिए कि जो देश हम पर वक़्त बेवक़्त हमले करता रहता है, हम उसी देश के कलाकारों को भाई भाई कह कर भारतीय फिल्मों में चांस देते रहते हैं, क्यों ? जबकि हमारे देश में हर तरह के कलाकार मौजूद है, हमारे देश के कलाकार बॉलीवुड में ही नहीं, हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का डंका बजा चुके हैं फिर पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्मों में क्यों लिया जाता है, ये बहुत बड़ा सवाल है क्योंकि ऐसी कई फिल्में है जिनको पाकिस्तान में रिलीज़ भी नहीं किया जाता.मगर उस फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार जरूर नज़र आते हैं वो चाहे पाकिस्तानी अभिनेता हो या पाकिस्तानी अभिनेत्री.

Leave a Reply