January 10, 2025
kundan

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): भोजपुरी की बहुचर्चित फिल्म बादशाह का एडिटिंग लखनऊ के वर्चस्व फिल्म डिविजन स्टूडियो में उत्तम तकनीकी के साथ जोर-शोर से शुरू हो गयी है! परी फिल्म्स के बैनर तले बनीं और निर्माता संदीप मिश्रा की फिल्म बादशाह की पूरी शूटिंग सिलीगुड़ी, दार्जलिंग, गंगटोक तथा नेपाल के खूबसूरत लोकेशनो पर की गयी है! फिल्म के निर्माता संदीप मिश्रा और निर्देशक शिवा साहनी है! कथा-पटकथा और संवाद राज मात्लोकर, गीत-संगीत-पप्पू ओझा, नृत्य निर्देशन-कमल राई एवं संतोष, कैमरा-अन्ना जी, फाइट-भूराज श्रेष्ठ तथा पीआरओ कुन्दन कुमार है! बादशाह की कहानी भारत और नेपाल के दो माफियाओं के इर्द-गिर्द घूमती है! फिल्म में एक्शन पर जोर दिया गया है साथ ही साथ रोमांस एवं कॉमेडी का भरपूर समावेश है! फिल्म के अभिनेता एंग्री-यंगमैन सुधीर कमल के साथ नेपाल की टॉप एक्ट्रेस जेनिशा के सी पहली बार भोजपुरी इंडस्ट्री में दस्तक दे रही है! मुख्य कलाकार-सुधीर कमल, जेनिशा के सी, अवधेश मिश्रा, सतीश साहनी, रूपा सिंह, तुलासा शर्मा, आर के गोस्वामी, टीकम शर्मा इत्यादि है!

Leave a Reply