January 10, 2025
Aisa Pyaar Kahan

बीसीआर न्यूज़ (मुम्बई): राज मूवी इंटरटनेमेंट के बैनर तले बनने जा रही हिंदी फिल्म ”ऐसा प्यार कहाँ” का मुहूर्त आज त्रिशा स्टूडियो अँधेरी मुम्बई में त्रिलोक चन्द कोठारी हाथो नारियल तोड़ कर किया गया ! इस अवसर पर फिल्म जगत कई फ़िल्मी हस्तियों ने जैसे दिली गुलाटी ,राज चौहान,काया शर्मा ,रोशनी फिल्म के निर्देशक आर्यन राज को शुभकामनाये दी ! यह फिल्म पूरी तरह रोमांटिक है जिस की शूटिंग 3 अप्रैल से आगरा और इटावा में किए जायेगा !

फिल्म के सभी कलाकारो का चयन हो चूका है फ़िलहाल मुम्बई में फिल्म के गाने की रिकॉडिंग चल रही है ! निर्माता ई.जितेंद्र राजपूत,आर्यन राज,निर्देशक आर्यन राज ,लेखक अमित कुमार वर्मा ,संगीत शेखर शर्मा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सावन वर्मा, छायांकन नन्दलाल चौधरी, एडिटर शुभीराज राजपूत, और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है ! फिल्म के मुख्य के कलाकार है अमन हाशमी, अंशुमन यादव, काया, नीलू सिंह, निशा वर्मा, कंचन कश्यप, सुधाकर मिश्रा, राजू राजपूत और उमेश राज है !

Leave a Reply