January 8, 2025
professor-1

बीसीआर न्यूज़ (मंगला तिवारी/इलाहबाद): गुरूवार को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर की कुछ छात्रों ने उनके आवास पर ही जनकर धुनाई कर दी।बता दें कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के संगीत विभाग में सहायक प्रोफेसर धर्मपाल के ऊपर बुधवार को एक दृष्टिबाधित छात्रा ने छेड़खानी का आरोप लगाया था।जिस कारण यूनिवर्सिटी के छात्रों मे प्रोफेसर के प्रति आक्रोश भरा था।आज उसी बात का विरोध करते हुए कुछ छात्र प्रोफेसर के घर पहुंच गए पर वे वहां का नजारा देखकर चौंक गए।प्रोफेसर वहां एक दूसरी छात्रा के साथ आपत्तीजनक स्थिती में था,छात्रा भी अर्धनग्न अवस्था में थी।छात्रा को प्रोफेसर के साथ इस तरह से रंगरेलियां मनाते देखकर छात्रों ने प्रोफेसर की पिटाई शुरू कर दी। छात्रों ने प्रोफेसर को पीटते हुए उसके आवास कर्नलगंज से थाने तक लेकर पहुंचे।यहां तक की छात्रों ने प्रोफेसर को कपड़े भी नहीं पहनने दिए,इस दौरान प्रोफेसर सिर्फ तौलिया लपेटे हुए था।हैरानी की बात यह थी कि छात्रों के बार बार भगाने पर भी छात्रा प्रोफेसर के साथ साथ थाने पर आई।हालांकि थाने पर आने के बाद छात्रा पलट गई और प्रोफेसर के खिलाफ ही थाने पर लिखित रूप में दिया कि धर्मपाल ने उसे अपने घर बुलाया था,लेकिन वह जैसे ही कमरे में गई वह उसका कपड़ा उतारने की कोशिश करने लगा। कर्नलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा के बयान के आधार पर मुकदमा कायम किया जाएगा।पीड़ित छात्रा अपना बयान बदलती है तो इसके बाद नए सि‍रे से कार्रवाई की जाएगी।बता दें कि प्रत्यक्षदर्शी छात्रों ने बताया कि हम जिस समय प्रोफेसर के घर में घुसे तो छात्रा लगभग नग्न अवस्था में थी और प्रोफेसर से चिपकी हुई थी।छात्रा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के संगीत विभाग में एमए की छात्रा है। शिक्षक के ऊपर इसके पहले भी कई बार चरित्रहीनता का आरोप लग चुका है।

Leave a Reply