December 25, 2024
Kusum

अजय शास्त्री (संपादक व प्रकाशक)

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: आदरणीय श्री ओम बिरला जी के 18 वीं लोकसभा में माननीय स्पीकर नियुक्त होने पर दिल्ली स्थित उनके निवास 20,अकबर रोड पर महावीर मेमोरियल के अध्यक्ष श्री कन्हैया लाल जैन पटावरी, तेरापंथ कल्याण परीषद के संयोजक श्री के. सी. जैन, जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा दिल्ली के अध्यक्ष श्री सुखराज सेठिया ,उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मीपत बोथरा , जनसम्पर्क प्रभारी डॉ.धनपत लुनिया , परामर्शक श्री संपत नाहटा, अणुव्रत विश्व भारती की संगठन मंत्री डॉ. कुसुम लुनिया, पीतमपुपा सभा अध्यक्ष. श्री लक्ष्मीपत भुतेडिया श्री राजेश बोथरा, एवं श्री संदीप कोठारी आदि ने जैन ,तेरापंथ समाज व अणुव्रत परिवार की और से हार्दिक बधाइयाँ व आगामी कार्यकाल के लिए शुभ मंगलकामनाएं प्रदान की।

श्री बिरला जी ने इस प्रभावशाली प्रतिनिधि मंडल से सहर्ष शुभकामनाएं स्वीकार करते हुए अपना अहोभाव प्रकट किया।

Leave a Reply