January 6, 2025
Faruk Abdulha

बीसीआर न्यूज़ (श्रीनगर): जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने पीओके को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर किसी के बाप का नहीं है, और किसी में दम नहीं है जो पीओके को भारत में मिला सके। बता दें कि अब्दुल्ला राज्य की चेनाब घाटी में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम में उनके बेटे और राज्य के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे।

फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि पीओके पाकिस्तान में हैं, ये भारत की निजी जायदाद नहीं है और न ही भारत उस पर अपना दावा कर सकता है। अब्दुल्ला ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले को लेकर भी आलोचना की। अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की मां द्वारा बैंक में जाकर बंद किए गए नोट बदलवाने पर तंज कसते हुए कहा कि अच्छी औलाद अपनी मां को कष्ट से बचाने के लिए कोई भी कुर्बानी दे सकती है।

Leave a Reply