December 25, 2024
WhatsApp Image 2020-07-02 at 18.41.37

बीसीआर न्यूज ||उत्तर प्रदेश/मुजफ्फरनगर|| बता दें कि, मुजफ्फरनगर चरथावल थाना क्षेत्र के कुटेसरा गांव में नव विवाहिता दुल्हन ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी दुल्हन ने मरने से पहले अपने ही कमरे में रखे सीसे पर सुसाइड नोट लिखते हुए अपनी आखरी इच्छा जताई कि उसकी फैमिली को कुछ ना कहा जाए सब निर्दोष हैं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

दरअसल पूरा मामला चरथावल थाना क्षेत्र के कूटेसरा गांव का है जहां 2 दिन पहले आई दुल्हन जिसके हाथों की अभी तक मेहंदी भी नहीं सुखी थी अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। जानकारी के अनुसार शामली जनपद के थाना झिंझाना के ग्राम गागोर निवासी नेहा की 2 दिन पूर्व ही चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम कुटेसरा निवासी सचिन के साथ शादी संपन्न हुई थी आज दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि नव नवेली दुल्हन ने पंखे पर फांसी के फंदे कर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी नई नवेली दुल्हन ने 2 दिन बाद ही दुनिया को अलविदा कह दिया एक ही झटके में खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया मरने से पहले उसने अपने ड्रेसिंग पर लिपिस्टिक से लिखा “हमारी आख़री इच्छा हमारी फैमली से कुछ मत कहना सब निर्दोष है सूचना मिलते ही कार्यवाहक थानाध्यक्ष प्रमोद गिरी व चौकी इंचार्ज कुटेसरा सुरेंद्र राव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मृतका के परिजनों को इसकी सूचना दी सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया आत्महत्या के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि हमें अभी तक परिजनों की तरफ से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है मामले की जांच की जा रही है।।

2 जुलाई 2020
विनुविनीत त्यागी
(ब्यूरोचीफ बी.सी.आर. न्यूज)

Leave a Reply