December 24, 2024
kangana-indira-new-c

अजय शास्त्री (संपादक व प्रकाशक)

बीसीआर न्यूज़/मुंबई। कंगना रनौत को बॉलीवुड की क्वीन कहा जाता है. वो अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. कंगना हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं इसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. कंगना कहती हैं कि उनका बॉलीवुड में कोई दोस्त नहीं है उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है. इसी वजह से वो बॉलीवुड की पार्टी और इवेंट से दूरी बनाकर रखती हैं. कंगना अवॉर्ड फंक्शन्स में भी जाना पसंद नहीं करती हैं. एक बार शो में कंगना ने कहा था कि उन्हें अगर ऑस्कर मिले तो भी वो वहां नहीं जाएंगी.
कंगना रनौत कई सालों पहले आप की अदालत में गईं थीं. जहां पर उन्होंने अपने रिलेशनशिप, फिल्मों और अवॉर्ड शोज के बारे में बात की थी. यहां पर जब ऑस्कर को लेकर कंगना से सवाल पूछा गया था तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया था कि सब शांत हो गए थे.

ऑस्कर में नहीं जाएंगी कंगना

कंगना रनौत चार बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं. वो इसके अलावा किसी अवॉर्ड शो में नहीं जाती हैं. जब कंगना से शो में हॉलीवुड के प्लान के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि उनका कोई प्लान नहीं है. वो अपनी जड़ों से जुड़ी हुई हैं और यहां खुश हैं. जब कंगना से पूछा गया कि अगर आप ऑस्कर जीतती हैं तो क्या वो लेने के लिए जाएंगी? इसके जवाब में कंगना ने कहा था- वो नहीं जाएंगी. अगर ऐसा होता भी है तो भी नहीं. जिसके बाद ऑडियन्स ने तालियां बजाकर उनकी सराहना की.
बता दें कंगना इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनकी ये फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट न मिल पाने की वजह से फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है. साथ ही पंजाब में फिल्म को बैन करने की मांग उठी है.

Leave a Reply