January 6, 2025
sv1

बीसीआर न्यूज़ (अमृतसर/सविंदर सिंह): शिव शक्ति सेवा मंडल (रजि:) बुढलाडा शाखा अमृतसर की और से 8वी विशाल भजन संध्या ” एक शाम भोले बाबा के नाम” का अजोजिन 19 मई 2018 सांय 6 बजे सिफती इंटरनैशनल में किया जा रहा है जिसमे भारत वर्ष की सुप्रसिद्ध धार्मिक मण्डली पवन गोदयाल जी,कविता गोदयाल एन्ड पार्टी ऋषिकेश और बद्रीनाथ वाले ठाकुर जी की झाकिया रासलीला और भजन गायन करेंगे ! शिव शक्ति सेवा मंडल (रजि:) बुढलाडा शाखा अमृतसरकी और से एक मीटिंग का अजोजिन किया गया जिसमे प्रधान प्रदीप कुमार हैप्पी ने प्रोग्राम के बारे में बताते हुए कहा के हर साल की तरह इस साल भी प्रोग्राम ” एक शाम भोले बाबा के नाम” का अजोजिन किया जा रहा है ! यह प्रोग्राम शिव शक्ति सेवा मंडल (रजि:) के सभी मेंबरस और शिव भगतो के सहयोग से मनाया जा रहा है यहाँ पे भजन संध्या के बाद विशाल भंडारे का भी अजोजिन किया जाएगा !

sv1

इस अवसर पे चैयरमेन राम सरूप शर्मा,वाइस प्रधान विजय भाटीया, सेक्रटरी राकेश सेठ,ऑर्ग, सेक्टरी अनिल कुमार लाड़ी, केशियर पवन कालिया ,पी आर ओ. सतपाल ठकुर,दिनेश कुमार बंटी, सुरेश मुनी,संजीव चौधरी ,राजपाल डोगरा,रमन कुमार नीटा, मुकेश शर्मा, आशीष मदान,दीपक शर्मा,शिव कुमार शंकर,राजन नयर,ब्रहम देव शर्मा,अशोक कमांडो,संजीव शर्मा,गोबिंद ढींगरा, चुनी लाल शर्मा और विजय शर्मा भी उपस्तिथ थे !

Leave a Reply