January 4, 2025
Yami Gautam

बीसीआर न्यूज़/नईदिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम को तलब किया है। उन्हें फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के तहत कथित अनियमितताओं के संबंध में अपना बयान दर्ज करने के लिए अगले सप्ताह उनके सामने पेश होने के लिए कहा है। दअसल, ईडी ने यामी गौतम को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट की खिलाफवर्जी करने के लिए पूछताछ के लिए बुलाया है। यह दूसरा मौका है जब एक्ट्रेस को ईडी ने समन भेजा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी के अफसरों का कहना है कि यामी गौतम के प्राइवेट बैंक अकाउंट में 1.5 करोड़ रुपये बैरून मुल्क से आए हैं जिसके बारे में यामी ने कोई जानकारी नहीं दी है। यामी को 7 जुलाई को ईडी के दफ्तर में पेश हो कर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है।

बॉलीवुड के कई लोग हैं ईडी के निशाने पर

गौरतलब है कि इससे पहले गुजिश्ता साल भी ईडी ने यामी गौतम को समन भेजा था, लेकिन तब वह कोविड वबा की वजह से नहीं जा पाई थीं। फिलहाल बॉलीवुड के कई लोग ईडी की निशाने पर हैं। अभी गुजिश्ता 23 जून को ही बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजानर्स मनीष मलहोत्रा, रितु कुमार और साब्यसाची को ईडी ने नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। पंजाब में एक नेता की शादी में कपड़े डिजायन करने के लिए बेनामी लेन-देन के केस में इन तीनों को ईडी ने तलब किया है।
यामी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह 3 फिल्में भूत पुलिस, दसवी, अ थर्सडे में नजर आने वाली हैं।भूत पुलिस में यामी के साथ अर्जुन कपूर, सैफ अली खान और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में हैं।दसवी में यामी गौतम के साथ अभिषेक बच्चन और निरमत कौर नजर आएंगे। फिल्म में यामी आईपीएस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी। वहीं अ थर्सडे में यामी एक टीचर का किरदार निभाएंगी जो कि एक थ्रिलर फिल्म हैं।

अजय शास्त्री
(संपादक व प्रकाशक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) व बीसीआर न्यूज़ (न्यूज़ पोर्टल व वेब न्यूज़ चैनल)

Leave a Reply