January 13, 2025
IMG-20190927-WA0006

साहित्यकार डॉ सुशील भारती डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित

बीसीआर (राजू बोहरा / नई दिल्ली): हाल ही में 8 सितंबर को इंडिया हैबिटेट सेंटर, इंदिरापुरम गाज़ियाबाद में बाल्सब्रिज यूनिवर्सिटी, डॉमिनिका की ओर से देश के प्रबुद्ध और अपने क्षेत्र के माहिर लोगों को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। सुशील भारती को ‘जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन’ विषय पर उनकी लगभग तीन दशकों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र में की गई निरंतर सेवा के लिए डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया,

आपको बता दें कि डॉ सुशील भारती लगभग तीन दशकों से मीडिया के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे हैं। अपने सफल कैरियर में उन्होंने लगभग 1500 टेलीविज़न कार्यक्रम और लगभग 2500 रेडियो कार्यक्रमों का निर्माण किया है। वे कई किताबों के लेखक भी है जिनमें ‘सत्ताईस सपनों का देश, रिश्तों की तलछट, आग भी है और पानी भी, सोल द मास्टर टीचर, आत्मा सबसे बड़ा शिक्षक, इलनेस द लैंग्वेज ऑफ सोल प्रमुख है।

Leave a Reply