January 6, 2025
Nicky

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/नई दिल्ली): दिल्ली में श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर सिंघल नेशनल जनरल सेक्रेटरी योग को फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं जनरल सेक्रेटरी आई सी एस एम एस की देख-रेख में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती दीपा अंतिल सशक्त नारी परिषद की अध्यक्ष की उपस्तिथि में समारोह के दौरान विभिन्न गौरवशाली महिलाओं को सम्मानित किया गया l डॉ. निक्की डबास को यह सम्मान उनके समाज के प्रति जागरूकता प्रसार एवं पोषण क्षेत्र में निष्ठापूर्वक कार्यरत होने के कारण प्रदान किया गया है जिनमें प्रमुख कार्य महिला एवं बाल स्वास्थ्य किसानों की शिक्षा तथा प्रकृति संरक्षण हेतु पेड़ लगाने को प्रोत्साहन करना प्रमुख कार्य रहे हैं

सम्मान समारोह का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल सेंटर मैक्स मूलर मार्ग लोधी रोड दिल्ली में समाज के दिग्गज हस्तियों की मौजूदगी में हुआ l जिनमें डॉक्टर कमल टावरी रिटायर्ड आईएएस अफसर एवं सेवानिवृत्त सेक्रेटरी,भारत सरकार, श्रीमती चित्र दलाल उपाध्यक्ष IECSME प्रमुख थे।IMG-20171127-WA0087

Leave a Reply