September 23, 2024

बीसीआर न्यूज़ (मंगला तिवारी/इलाहाबाद):उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है,और शायद यही कारण है कि लोग अब उत्तर प्रदेश को अपराध प्रदेश के नाम से सम्बोधित करने लगे हैं।इसी कड़ी में इलाहाबाद जनपद के घूरपुर स्थित गयासुदीनपुर गांव में आज महज चार रूपये के विवाद में दो लोगों की हत्या कर दी गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहद्दीनपुर गांव निवासी रजत भारतीय (21) ने गुरुवार की शाम 1 कुंतल 54 किलो गेहूं आटा चक्की में पीसने के लिए दिया था।शुक्रवार की सुबह वह आटा लेने पहुंचा और आटा लेकर चक्की के मालिक राकेश दुबे को 150 रुपए दिए।मालिक ने उससे चार रुपए और मांगे,जिसको रजत ने देने से इनकार कर दिया।इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी,इस दौरान रजत ने 20 रुपए का नोट चक्की मालिक राकेश दूबे के मुंह पर दे मारा।यही बात आटा चक्की का मालिक को नागवार गुजरी और उसने पास में ही पड़ी हंसिया उठाकर रजत पर वार कर दिया।खून से लथपथ रजत किसी तरह अपने घर पहुंचा।रजत की ऐसी स्थिती देखकर परिजन और पड़ोसी आक्रोशित हो गए और आटा चक्की पर आ धमके और आटा चक्की मालिक राकेश के घर पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।जवाब में चक्की मालिक ने बंदूक निकाली और फायरिंग कर दी जिससे राहुल (20) और उसका भाई आशू (18) को गोली लग गई। जिस कारण दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।गोली लगते ही वहां पर भगदड़ की स्थिती हो गई जिसमें दो युवक घायल हो गए।घटना से आक्रोशित लोगों ने राकेश के घर आग लगा दी।इसी बीच घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी।मर्डर और आगजनी की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिस करने लगी किसी तरह आग पर काबू पाया गया।इसके बाद पुलिस ने चक्की के मालिक राकेश सहित उसके तीनों भाइयों सुरेश, वशिष्ठ नारायण और राजेश को गिरफ्तार कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना से इलाके में तनाव की स्थिती बनी हुई है जिसे देखते हुए गांव में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है।फिर भी आक्रोशित ग्रामीड़ सड़कों पर उतर आए और जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे।गुस्साए ग्रामीणों ने कई जगहों पर आगजनी भी की।बता दें कि सीएम अखिलेश यादव ने इस डबल मर्डर की वारदात को संज्ञान में लेते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख का मुआवजा देने का एलान किया है।

Leave a Reply