December 25, 2024
mzn-1
जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण, जिला कारागार में व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

वीनू विनीत त्यागी
(बीसीआर न्यूज़)
बीसीआर न्यूज़: मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने आज जिला कारागार का निरीक्षण किया, और जिला कारागार में व्यवस्थाओं का जायजा लिया, और साथ ही जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए, साथ ही डीएम एसएसपी ने कोरोना महामारी के चलते भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया, व जिला कारागार में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया, और सभी कैदियों के बीच जाकर देखा कि सभी कैदी कोविड-19 के दृष्टिगत चेहरे पर मास्क और सोशल डिस्टेंस भी मेंटेन कर रहे हैं या नहीं, लेकिन अधिकारियों को जिला कारागार में सब कुछ ठीक-ठाक मिला, और वही डीएम एसएसपी ने सभी कैदियों को कोरोना महामारी के चलते सावधानी बरतने के लिए भी जागरूक किया, निरीक्षण के दौरान डीएम एसएसपी के साथ कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply