January 13, 2025
Surveen Chawla

बीसीआर (अजय शास्त्री/मुंबई): ऐक्ट्रेस सुरवीन चावला ने खुद के साथ हुई कास्टिंग काउच की घटनाओं पर अपनी जुबान खोली है। उन्होंने कहा है कि एक समय था जब कि फिल्मों के डायरेक्टर उनका क्लीवेज देखना चाहते थे जबकि एक अन्य डायरेक्टर ने उनकी जाघें देखने की इच्छा जताई थी। सुरवीन ने अपना ऐक्टिंग करियर टीवी शो ‘कहीं तो होगा’ से शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने बॉलिवुड के अलावा तेलुगू, कन्नड़, तमिल फिल्मों में भी काम किया है।
‘हेट स्टोरी 2’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस सुरवीन ने बताया कि वह 5 बार कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं। इसमें 3 बार साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में जबकि 2 बार बॉलिवुड में ऐसी घटनाएं उनके साथ घटीं। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर उन्हें क्लीवेज दिखाते हुए देखना चाहते थे। एक अन्य डायरेक्टर ने सुरवीन की जाघें दिखाने के लिए कहा था। सुरवीन ने यह भी कहा कि एक समय था जबकि उन्हें ओवरवेट कहा जाता था।

Leave a Reply