September 22, 2024

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 3139 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="5219982772" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

दीनानगर पुलिस द्वारा बिना कारवाई किए गऊओं से भरा ट्रक छोड़ देने के विरोध में बजरंग दल व विहिप के का शिष्टमंडल एस.एस.पी से मिला

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआई न्यूज़ (दीनानगर/पंजाब): दीनानगर में गऊओं से भरा ट्रक शिव सेना बा.ठा के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस को पकड़ाए जाने के बाद बिना कारवाई किए ट्रक को छोड़ देने के रोष स्वरूप आज बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं का शिष्टमंडल जिला संयोजक राजेश गगन की अध्यक्षता में एस.एस.पी गुरदासपुर जगदीप सिंह हुंदल से मिला तथा इस मामले की छानबीन करके आरोपी पाए जाने वालों पर कड़ी कारवाई करने की जोरदार मांग की है।
जिला संयोजक राजेश गगन द्वारा कहा गया है कि 16 अप्रैल को शिव सैनिकों द्वारा जब गऊओं से भरी गाड़ी पकड़ कर दीनानगर पुलिस थाने के सुपुर्द की गई तो पुलिस द्वारा यह बात कह कर गाड़ी छोड़ दी गई थी कि इस गाड़ी में ले जाए जा रही गायों में से 4 गाय गर्भवती हैं तथा 3 गाय दुधारू हैं, इस लिए इन पशुओं को छोड़ा गया है। गगन ने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों अनुसार किसी भी दूसरे प्रदेश में पशु ले जाने हेतु जिलाधीश से मंजूरी लेनी जरूरी होने के साथ साथ एक गाड़ी में ज्यादा से ज्यादा 5 पशुओं को ले जाने तथा गाय को केवल दिन के समय लेकर जाने हेतु सभी शर्तें सरकार द्वारा निर्धारित की गई हैं, बल्कि इन शर्तों में से उक्त पकड़ा गया ट्रक कोई भी शर्त पूरी नहीं करता मगर उसे छोड़ देने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

जिला संयोजक गगन ने कहा कि इस मामले को लेकर बजरंग दल द्वारा शुरू किए गए संघर्ष के तहत एस.एस.पी गुरदासपुर से भेंट उपरान्त एस.एस.पी द्वारा मामले की गहनता से जांच करने के उपरान्त आरोपी पाए जाने वालों पर कारवाई किए जाने के दिए गए भरोसे पर कार्यकर्ताओं द्वारा फिलहाल इस संघर्ष को स्थगित कर दिया गया है तथा इन्साफ न मिलने कीसूरत में इस संघर्ष को आगे बढ़ाया जाएगा।
इस अवसर पर मंदीप सिंह, सुनील गुप्ता, डा. वी.के.शौरी, बाल कृष्ण शर्मा, कपिल शर्मा प्रिंस जोली होशियारपुर, अक्ष्य चोपड़ा, धारीवाल, जानिश महाजन, विवेक महाजन धारीवाल, मोहित, अमन कुमार,मुनीष शर्मा, अरूण कुमार, सचिन पहलवान, पुनीत कुमार, सोनू पहलवान, रिशव कुमार, कृष्णा, अमन कुमार, गौरव, सुखदेव शर्मा, सचिन मेहरा आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply