December 26, 2024
Chacha Chaudhary

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली) डायमण्ड काॅमिक्स जो पिछले कई वर्षो से अपने कार्टून कैरेक्टर के जरिये लोगों का खासकर बच्चों का मनोरंजन करती आ रही है, इस बार फिर से एक नई कहानी के साथ आ रही है। इस बार डायमण्ड काॅमिक्स के मशहूर किरदार चाचा चैधरी और साबू बाॅलीवूड के ‘‘मिस्टर एक्स‘‘ यानी इमरान हाशमी के साथ एक नई पहेली एक नया केस साॅल्व करते हुए नजर आयेंगें। 10 पन्नों की इस कहानी ‘‘चाचा चैधरी और मिस्टर एक्स‘‘ में ‘‘मिस्टर एक्स‘‘ अपनी खास पाॅवर के साथ चाचा चैधरी की मदद करते हुए नजर आयेंगें। ये काॅमिक्स पाॅच भाषाओं हिन्दी, अंग्रेजी, बंगाली, गुजराती और मराठी भाषाओं में लोगों के लिए उपलब्द होगी। गौरतलब है कि इससे पहले भी डायमण्ड काॅमिक्स ने अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘‘बाॅस‘‘ का एक सीरीज भी लाॅन्च किया था। जिसमें ‘‘बाॅस‘‘ यानी अभिनेता अक्षय कुमार, चाचा चैधरी और साबू मिलकर गुन्डो को सबक सिखाते हैं। अक्षय कुमार और चाचा चैधरी के इस सिरिज जिसे लोगों ने काफी सराहा था।
डायमण्ड कामिक्स की तरफ से चाचा चैधरी और ‘‘मिस्टर एक्स‘‘ के इस खास सिरिज को लाॅन्च करने की पूरी तैयारियाॅ हो चुकी है। इस खास सिरिज को खुद ‘‘मिस्टर एक्स‘‘ यानी अभिनेता इमरान हाशमी और मिस्टर एक्स की पूरी टीम चाचा चैधरी और मिस्टर एक्स के कवर पेज को मिडिया के समक्ष लाॅन्च करेगी। मिस्टर एक्स के कैरेक्टर के बारें में जानकारी देते हुए फाॅक्स स्टार स्टूडियो की चीफ मार्केटींग आॅफिसर षिखा कपूर ने कहा ‘‘मिस्टर एक खास तरह का किरदार है जो कि इनविजीवल है, पर अपनी इस खास पाॅवर के जरिये वो लोगों की मदद करता है। चाचा चैधरी के साथ मिस्टर एक्स की जुगलबंदी लोगों को खुब पसंद आयेगी क्योंकि दोनो के पास अलग-अलग तरह की पाॅवर है‘‘। वहीं काॅमिक्स की इस नई सिरिज के बारें में बतलाते हुए डायमण्ड ग्रुप के चेयरमैन एन के वर्मा ने कहा ‘‘चाचा चैधरी और साबू का किरदार बच्चों में काफी लोकप्रीय है। और अब इसमें मिस्टर एक्स की जुगलबंदी के बाद ये और भी मनोरंजक होगा। मिस्टर एक्स की इस खास कहानी के जरिये हम कार्टूनिस्ट प्राण को श्रद्धांजली देना चाहते हैं‘‘।

Leave a Reply