December 28, 2024
allahabad

बीसीआर न्यूज़ (मंगला तिवारी/इलाहाबाद): इलाहाबाद जनपद के चंपापुर ग्रामसभा के लोगों का गुस्सा आज अचानक फूट पड़ा,ग्रामीणों ने पहले तो चंपापुर फीडर पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की फिर फीडर पर तालाबंदी कर दिया।

ज्ञात हो कि चंपापुर फीडर से आस पास के करीब 15 से 20 गांवों की बिजली आपूर्ती को पूरा किया जाता है।ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले दो माह से विकट गर्मीं पड़ रही है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।ऐसे में बिजली की मार से पूरा क्षेत्र परेशान है।ग्रामीणो का कहना है कि बिजली आती भी है तो रोस्टर के हिंसाब से नहीं मिलती,इसंदर्भ में क्षेत्रिय लोगों ने कई बार सम्बन्धित अधिकारियों से लिखित रूप से शिकायत भी की थी पर हर बार सिर्फ कोरा आश्वासन ही मिला।आज सुबह भी गांव के कुछ लोग विद्युत कटौती की शिकायत को लेकर चंपापुर फीडर पर आए थे।पर वहां बैठे जेई आर के महोदय ने यह कहते हुए उन्हें भगा दिया कि बिजली मेरे घर पर नहीं बनती जो तुम सबको अपने मन माफिक मिलेगी।जेई आरके महोदय के इसी बात से खफा ग्रामीणों ने वहां विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और फीडर पर तालाबंदी भी करदी।ग्रामीणों का कहना है कि हमें जो भी बिजली मिले वह रोस्टर के हिसाब से गी मिले,यद् ऐसा नहीं हुआ तो हम फीडर पर किसी भी अधिकारी को कार्य नहीं करने देंगे।विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से राधेश्याम भाष्कर(पूर्व प्रधान) मनोज यादव (लंगड़ नेता) सुरज भान यादव, रामप्रकाश शुक्ल, संतोष यादव, रामसुमेर हरिजन, प्रकाश यादव, तिरूपति मिश्रा, गिरीश तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply