December 28, 2024
Ghazipur Border Keel

अजय शास्त्री
संपादक व प्रकाशक, बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) व बीसीआर न्यूज़

Kisan Andolan: दिल्ली-यूपी के बीच स्थित गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को राजधानी में घुसने से रोकने के लिए लगाई गई नुकीली कीलों को कुछ लोग आज उखाड़ते नजर आए जिस पर दिल्ली पुलिस ने अब स्पष्टीकरण जारी किया है.

नई दिल्ली: आपको बता दें कि इन दिनों भारत में किसान आंदोलन बहुत बड़ा मुद्दा बना हुआ है जिसको लेकर हर आदमी परेशान है, जी हाँ, किसान आंदोलन (Kisan Anodlan) के मद्देनजर बीते कई दिनों से चर्चा का विषय बने गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) से गुरुवार को एक और चौंकाने वाली खबर आई. दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी की हिंसा को ध्यान में रखते हुए सीमा पर कई किस्म की बैरिकेडिंग की थी, जिसमें सड़क पर कीलें लगाना भी शामिल था. मिली जानकारी के अनुसार, गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को दिल्ली में जाने से रोकने के लिए लगाई गई नुकीली कीलों को मोड़ दिया गया है. गुरुवार सुबह सड़क पर लगी कीलें मुड़ीं दिखाई दी. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किन लोगों ने इन कीलों को रातों-रात मोड़ दिया और फिर सुबह कई लोग इन कीलों को उखाड़ते नजर आए.

पुलिस का क्या कहना है ?
इस घटनाक्रम में दिल्ली पुलिस ने कहा कि गाजीपुर में कीलें उखाड़ने की फोटो और वीडियो प्रसारित हो रहे हैं. गाजीपुर सीमा पर कीलों की जगह बदली जा रही है, व्यवस्था वही पुरानी है.

आखिर मकसद क्या है?
बता दें सीमा पर लगी यह कीलें कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुईं है. किसान आंदोलन से लेकर संसद तक में इस पर चर्चा हुई. इसके साथ ही विपक्षी नेताओं ने सवाल खड़े किये कि आखिर किसानों के आंदोलन में इस तरह की किलेबंदी का क्या काम है.
गाजीपुर सीमा पर गुरुवार को विपक्ष के नेता भी पहुंचे थे औ उन्होंने भी इन कीलों पर सवाल उठाए थे. जब इन कीलों को हटाए जाने का फोटो और वीडियो वायरल हुए तब शुरुआत में दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह जांच कर रही है.

Leave a Reply