January 11, 2025
Saloni Singh-1

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 3469 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="9768785570" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

दिल्ली के क्लबों में खुलेआम चल रही है अय्याशी और बदमाशी

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): आज कल दिल्ली में पेज ३ का क्रेज बढ़ता जा रहा है, देर रात तक क्लबों में पार्टियां चलती रहती है क़ानून नाम की कोई चीज नहीं रह गयी दिल्ली में, हर क्लब अय्याशी और गुंडागर्दी और बदमाशों का अड्डा बन चुका है क्लबों में आये दिन कोई न कोई हादसे होते रहते है, ऐसा ही मुद्दा आज रात सामने आया है, जिसमे एक महिला के साथ अभद्र व्यव्हार किया गया और पीटा गया, दिल्ली पुलिस भी क्लबों की इस नापाक हरकतों को न जाने क्यों अनदेखा कर देती है, आज क्लबों में खुले आम चल रही है अय्याशी और गुंडागर्दी मगर कोई रोकने वाला नहीं है, अगर दिल्ली पुलिस ने इस पर अंकुश नहीं लगाया तो वो दिन दूर नहीं, जब फिर से दूसरा दामिनी कांड सुनने को मिलेगा, हम दिल्ली पुलिस से अनुरोध करते है कि क्लबों पर थोड़ा सा अंकुश लगाया जाये और उन पर लगातार नजर रखी जाए, बीसीआर न्यूज़ के लिए दिल्ली से अजय शास्त्री की रिपोर्ट।

Leave a Reply