December 26, 2024
Sonu Punjaban

दिल्ली: लेडी डॉन सोनू पंजाबन ने तिहाड़ जेल में की आत्‍महत्‍या करने की कोशिश.

18 जुलाई 2020
विनुविनीत त्यागी
( बी. सी.आर.न्यूज़ )

नई दिल्‍ली। कुख्‍यात गैंगस्‍टर गीता अरोड़ा उर्फ सोनू पंजाबन ने तिहाड़ जेल में आत्‍महत्‍या की कोशिश की है। तबीयत खराब होने पर उसे दीन दयाल उपाध्‍याय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। अब उसकी हालत ठीक है और आज डिस्‍चार्ज किया जा सकता है। जेल सूत्रों के मुताबिक, सोनू पंजाबन ने सिरदर्द की शिकायत की थी। उसे जो दवाइयां दी गईं वो उसने एकसाथ लेकर जान देने की कोशिश की। हालांकि जेल के अडिश्नल आईजी राजकुमार ने ऐसी किसी बात से इनकार किया। उन्‍होंने कहा कि सोनू ने सिरदर्द की गोलियां कुछ ज्‍यादा खा लीं, और कोई बात नहीं है।
सोनू और उसका एक साथी संदीप किडनैपिंग और देह व्यापार से जुड़े एक केस में दोषी करार दिए गए हैं। नजफगढ़ में रहने वाली एक 17 साल की लड़की का किडनैप कर उसे वेश्‍यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया। संदीप वो लड़का है जिसने पीड़‍िता को प्‍यार में जाल में फंसाया था। जांच में पता चला कि लड़की को दिल्‍ली के अलावा यूपी, हरियाणा में कई जगहों पर बेचा गया।

Leave a Reply