January 4, 2025
delhi-police_1592783794

चार-पांच की संख्या में आए बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, जिस जगह पर वारदात को अंजाम दिया गया वहां चावल के सैंपल दिखाए जाते थे

बीसीआर न्यूज़/पीतमपुरा/दिल्ली: पीतमपुरा इलाके में सोमवार दोपहर हथियार बंद बदमाशों ने एक चावल कारोबारी के नौकर को बंधक बनाकर 42 लाख रुपये लूट लिए। चार पांच बदमाशों ने कारोबारी के फ्लैट पर धावा बोलकर वारदात को अंजाम दिया। फ्लैट पर चावल का सैंपल दिखाने का काम होता था। कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित कारोबारी की पहचान रजनीश के रूप में हुई है। वह पीतमपुरा इलाके में रहते हैं और एक फ्लैट से ट्रेडिंग का काम करते हैं। इस फ्लैट पर उसके कई कर्मचारी काम करते हैं। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे चार पांच बदमाश हथियार से लैस होकर फ्लैट पर पहुंचे और वहां मौजूद एक नौकर को बंधक बना लिया।

बदमाश उसे गोली मारने की धमकी देकर वहां से 42 लाख रुपये लूट लिए। वारदात के दौरान ही अन्य कर्मचारी भी वहां आ गए, उन्हें भी बदमाशों ने बंधक बना लिया। लूटपाट करने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। बताए जा रहा है कि बदमाश बाइक से मौके पर पहुंचे थे। बदमाशों के जाने के बाद कर्मचारियों ने मालिक और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन करने के बाद इस बाबत लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आस पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान करने में जुटी है। शुरूआती जांच के बाद पुलिस को किसी परिचित पर वारदात को अंजाम दिलाने का शक है।

अजय शास्त्री ( संपादक व प्रकाशक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) व बीसीआर न्यूज़ (न्यूज़ पोर्टल व वेब न्यूज़ चैनल)

Leave a Reply