January 1, 2025
JNU Students

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 2204 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="4540720373" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

दिल्ली के गुर्जरों ने किराये पर रह रहे JNU के स्टूडेंट्स को दिखाया बाहर का रास्ता

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): खबर मिल रही है कि दिल्ली के गुर्जरों ने उनके मकान में किराये पर रह रहे JNU के सभी स्टूडेंट्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया है, अब स्टूडेंट्स फरीदाबाद,गुड़गांव NCR की और कर रहे है रुख।
दिल्ली के गुर्जरो का कहना है की हम ऐसे किसी भी स्टूडेंट या अन्य व्यक्ति को अपने यहाँ किराये पर कमरा नही देंगे जो देशद्रोही गतिविधियों में शामिल हो, बुधवार की शाम को दिल्ली के विभिन्न इलाको कोटला मुबारकपुर, कालका गढ़ी, आया नगर, अलीगंज,पिलंजि, तेहखंड जैतपुर व घिटोरनी, करावल नगर जेसे इलाको से JNU के विद्यार्थियों से कमरे खाली कराये गए।

तेहखंड से अभिषेक बिधूड़ी का कहना है जब से ये JNU का मामला सामने आया है उन्होंने अपनी बिल्डिंग से सभी JNU छात्रों को निकाल दिया है।
वहीँ कोटला मुबारकपुर से हातम बैसोया का कहना है की हमे ऐसे करायेदारों की कोई जरूरत नही है जो देशद्रोह जेसी हरकतों में शामिल रहे हो।
साथ ही करावल नगर से सुमीत भाटी ने कहा की हमने दिल्ली में स्थित अपने रिश्तेदारों से भी इस बारे में बता दिया है की JNU के किसी भी स्टूडेंट को अपने यहाँ कमरे किराये पर न दे।
अब देखना ये है की बाकि के लोग भी दिल्ली के गुर्जरो की तरह JNU students का बहिष्कार करेंगे या नही।

Leave a Reply