December 26, 2024
deepika padukone

​बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली) : पीकू फिल्म में कुछ सीन के लिए दीपिका को गाडी चलानी थी वे गाडी कैसे चलाते है इसका अंदाजा भी नहीं था , लेकिन जैसे जैसे सीन और शूट पूरा होता गया दीपिका की ड्राइविंग भी अच्छी होने लगी।

दीपका कहती है ” यह मेरे लिए काफी ​खास अनुभव रहा मेने पहली बार गाडी चलायी वह भी फिल्म के लिए हाईवे पर। इतना ही नहीं शूट के आखरी दिन टीम को में लोकेशन से होटल तक गाड़ी में लेकर गयी यह काफी बढ़िया अनुभव रहा। अब तो मैंने मुंबई में भी ड्राइविंग करना शुरू कर दिया है।

Leave a Reply