December 27, 2024
Rakesh Mishra

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1891 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="7201859578" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

सौदागर में किसका सौदा करेंगे राकेश मिश्रा

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): भोजपुरी फिल्मो को सबसे खूबसूरत अभिनेता राकेश मिश्रा बनेगे “किसी का सौदागर”, इस फ़िल्म के लिए राकेश ने अपने बॉडी पर खूब मेहनत कर रहे है उन्होंने जिम भी जॉइन कर ली है। क्योंकि राकेश इस फ़िल्म में कुछ अलग ही लुक में दिखेगे। सौदागर फ़िल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा कहते है कि सौदागर फ़िल्म के लिए राकेश एकदम फिट है और उनके साथ भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार अभिनेता रवि किशन भी एक अहम किरदार में नजर आयेगे।

ये दोनों जोड़ी पहली बार एक साथ काम कर रहे है। इन दोनों जोड़ी को सिने प्रेमी खूब पसंद करेगे। राकेश मिश्रा इस फ़िल्म से खूब उम्मीद लगा बैठे है। हलाकि राकेश ने अभी दिल है की मानता नही के शूटिंग पूरी की है इस फ़िल्म के निर्माता विजय पंडित और निर्देशक अजय कुमार झा है।

Leave a Reply