January 1, 2025
Dayanand Vats

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/नई दिल्ली): राष्ट्रीय पत्रकार संगठन, राष्ट्रीय किसान संगठन और उन्नत संगठन के तत्वावधान में आज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भारत प्रेम की अध्यक्षता एवं श्री सुरेश जैन के सान्निध्य में राष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य आयोजन कॉंस्टीट्यूशन क्लब, रफी मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार व पंजाब केसरी जालंधर के प्रधान संपादक श्री विजय चोपड़ा उपस्थित रहे.

Dayanand Vats
ग्रामोन्मुखी पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान, शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय सेवाओं और उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रसिद्ध शिक्षाविद् और समाजसेवी दयानंद वत्स को वर्ष 2018 के उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान से सम्मानित किया। सम्मान स्वरुप शाल और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। ज्ञातव्य है कि श्री दयानंद वत्स पिछले 40 वर्षों से दिल्ली देहात के पश्चिमी, बाहरी, उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली विकास खंड के 360 गांवों के विकास कार्यों और सामाजिक सरोकारों से सक्रिय रुप से जुडे हैं।

Leave a Reply