January 11, 2025
Tarushi

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 3552 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="2777118779" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

नम आंखों से विदा हुई देश की बेटी ‘तारिषि’, अंतिम विदाई देने पहुंचे कई मंत्री

बीसीआर न्यूज़ (गुडग़ांव): शुक्रवार रात को ढाका में हुए आंतकवादी हमले में मरने वाली भारतीय युवती तारिषि जैन का अंतिम संस्कार आज गुडग़ांव के सैक्टर-29 के श्मशानघाट में किया गया। तारिषि जैन 19 साल की थी। तारिषि को श्रद्धासुमन अर्पित करने तथा शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने के लिए केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह, हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, फिरोजाबाद के विधायक मनीष हसीजा, हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, फिरोजाबाद के पूर्व सांसद राज बब्बर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, भाजपा प्रदेश सचिव गार्गी भाजपा प्रदेश मिडीया सम्पर्क प्रमुख सूरजपाल अम्मू भी आज गुडग़ांव पहुंचें। जिला प्रशासन के अधिकारी तारिषी के पार्थिव शरीर के दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर उनके परिवार को सांत्वना देने वहां पहुंचे और उसके पार्थिव शरीर को गुडग़ांव लेेकर आए।

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

जिला प्रशासन के अधिकारियों में गुडग़ांव के उपायुक्त टी एल सत्यप्रकाश, गुडग़ांव उत्तरी के एसडीएम सुशील सारवान, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त वाई एस गुप्ता सहित भारी संख्या में जिलावासी मौजूद थे।

19 वर्षीय तारिषि जैन कैलिफोर्निया के बर्कले में पढ़ाई कर रही थी। वह छुट्टियां बिताने अपने माता-पिता के पास ढाका आई थी। हमले के दौरान वह रेस्त्रां मे खाना खा रही थी। तारिषि मूल रूप से भारत में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की रहने वाली थी।

तारिषि के परिजनों के अनुसार तारिषि ना केवल पढ़ाई में अव्वल थी बल्कि बैडमिंटन व बास्केटबाल की शौकिन होने के साथ साथ दौड़ में भी उसने गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने बताया कि तारिषि हसमुख व मिलनसार स्वभाव की थी। विदेशों मे पढऩे के बावजूद थी उसमें भारतीय संस्कृति कूट-कूटकर भरी हुई थी। उसके पिता संजीव जैन व माता तूलिका के दो बच्चों में से एक तारिषि व दूसरा उसका भाई संचित जैन है।

Leave a Reply