September 22, 2024

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 3002 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="6563251975" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

परिषद के अधिकारियों ने दुकानदारों के लिफाफे जब्त कर दी चेतावनी, कल से मौके पर कटेगा चालान

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (दीनानगर/पंजाब): पंजाब सरकार द्वारा प्लास्टिक लिफाफों पर रोक लगाने के बाद इस कानून को प्रभावी बनाने हेतु आज कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार के निर्देशों पर सैनेटरी इन्सपैक्टर राकेश शर्मा तथा सैनेटरी सुपरवाईजर सुखविन्द्र सिंह ने नगर में जिन दुकानदारों द्वारा प्लास्टिक के लिफाफे प्रयोग किए जा रहे थे, उनके लिफाफे जब्त करके उन्हें आज चेतावनी देकर छोड़ दिया गया तथा दुकानदारों चेतावनी दी गई कि कल से जिन दुकानों पर अब प्लास्टिक के लिफाफे पकड़े गए उनका मौके पर ही चालान किया जाएगा।

Leave a Reply