- *वैश्विक महामारी कोविट-19, कोरोना के 24 घण्टे के अपडेट, जाने और पढ़े.*
*पूरे विश्व में कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 1.95 लाख नए मामले, अबतक 77 लाख ठीक हुए, 50 लाख का इलाज जारी.*
*भारत में अबतक 9 लाख लोग संक्रमित, लगातार दूसरे दिन आए 28 हजार से ज्यादा मामले.*
*Coronavirus: अमेरिका में 65 हजार नए मामले आए, अबतक 34 लाख संक्रमित, 1.38 लाख की मौत.*
*14 जुलाई 2020*
*(टीम बी.सी.आर.न्यूज़)*
*भारत में अबतक 9 लाख लोग संक्रमित, लगातार दूसरे दिन आए 28 हजार से ज्यादा मामले.*
*देश में लगातार दूसरे दिन 28 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं. आज अमेरिका से ज्यादा मौतें भारत में हुई है.*
*नई दिल्ली: भारत में हर दिन रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अमेरिका और ब्राजील के बाद हर दिन सबसे ज्यादा मामले भारत में आ रहे हैं. वहीं भारत में अमेरिका से ज्यादा मौतें हो रही हैं. देश में कुल संक्रमितों की संख्या नौ लाख के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 9 लाख 6 हजार 752 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 23,727 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लाख 71 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28 हजार 498 नए मामले सामने आए और 553 मौतें हुईं.*
*दुनिया में तीसरा सबसे प्रभावित देश बना भारत.*
*कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है. लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका. (3,479,365), ब्राजील (1,887,959) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है.*
*यूपीः लॉकडाउन तोड़ने वालों के लिए फिरोजाबाद प्रशासन की अनोखी सजा, 500 बार लिखना होगा- मास्क लगाना है.*
*राज्यवर आंकड़ें क्रमांक राज्य का नाम कोरोना के कुल मामले (11 विदेशी नागरिक शामिल) ठीक हुए/डिस्चार्ज हुए मौत.*
*1.अंडमान निकोबार-166, 109, 0.*
*2 .आंध्र प्रदेश-31103, 16464, 365.*
*3.अरुणाचल प्रदेश-387, 145, 2.*
*4 .असम-16806,10894, 36.*
*5 .बिहार-17959, 12317, 160.*
*6 .चंडीगढ़ 588, 423, 8.*
*7. छत्तीसगढ़-4217, 3202, 19.*
*8. दिल्ली-113740, 91312, 3411.*
*9.गोवा-2583, 1540,17.*
*10.गुजरात-42722, 29770, 2055.*
*11.हरियाणा-21894, 16602, 308.*
*12.हिमाचल प्रदेश-1243, 940, 11.*
*13.जम्मू कश्मीर-10827, 6095, 187.*
*14.झारखंड-3898, 2351, 33.*
*15.कर्नाटक-41581, 16248, 757.*
*16.केरल-8322, 4257, 33.*
*17. लद्दाख-1093, 946, 1.*
*18.मध्य प्रदेश-18207, 13208, 663.*
*19.महाराष्ट्र-260924, 144507,10482.*
*20-मणिपुर -1626, 970, 0.*
*21. मेघालय-318, 66, 2.*
*22. मिजोरम-233, 151, 0.*
*23. ओडिशा- 13737, 9255, 70.*
*24. पुद्दुचेरी -1468 ,785, 18.*
*25. पंजाब-8178, 5586, 204.*
*26. राजस्थान-24936, 18630, 525.*
*27. तमिलनाडु-142798, 92567, 2032.*
*28. तेलंगाना-36221, 23679, 365.*
*29. त्रिपुरा-2080, 1475, 2.*
*30. उत्तराखंड- 3608, 2856, 49.*
*31. उत्तर प्रदेश- 38130, 24203, 955.*
*32. पश्चिम बंगाल -31448, 19213, 956.*
*भारत में कुल मरीजों की संख्या-906752, 571460, 23727.*
*एक्टिव केस के मामले में टॉप-5 राज्य.*
*आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 3 लाख 11 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में एक लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.*
*पूरे विश्व में कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 1.95 लाख नए मामले, अबतक 77 लाख ठीक हुए, 50 लाख का इलाज जारी.*
*Coronavirus: अमेरिका में 65 हजार नए मामले आए, अबतक 34 लाख संक्रमित, 1.38 लाख की मौत.*
●●●●●●●●●●●●●●●●
*Vinuvineet Tyagi*
*(co. Editor BCR news)*
www.bcrnews.co.in
●●●●●●●●●●●●●●●●