January 4, 2025
Dharam

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: आपको बता दें कि, यूपी पुलिस में तैनात अब एक सिपाही ने अपनी पहली पत्नी व एक बेटे के होते हुए भी एक गैर मज़हबी लड़की से धर्म परिवर्तन कर किया निकाह, वहीं सिपाही की पहली पत्नी का कहना है कि, एक दिन जब उसने अपने पति की कॉल रिकॉर्डिंग सुनी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। सिपाही की पत्नी ने यह आरोप लगाते हुए कविनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, अब इस मामले में पुलिस कार्यवाही के नाम पर मात्र ओपचारिकता ही दिखा रहीं।

गाजियाबाद जिले में तैनात एक सिपाही द्वारा भी धर्म परिवर्तन करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि सिपाही ने न सिर्फ धर्म परिवर्तन किया, बल्कि शादीशुदा होने के बावजूद मुस्लिम युवती से निकाह भी कर लिया। सिपाही की पत्नी ने ही यह आरोप लगाते हुए कविनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

पीड़िता का कहना है कि एक दिन उसने पति की कॉल रिकॉर्डिंग सुनी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। सिपाही की पत्नी ने ही यह आरोप लगाते हुए कविनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

औरेया निवासी महिला के मुताबिक उसकी शादी वर्ष 2011 में बुलंदशहर में हुई थी। पति हेड कांस्टेबल है और वर्तमान में गाजियाबाद में तैनात है। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति व ससुरालियों ने दहेज की लिए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

पति, जेठ व ननद चार लाख रुपये व कार की डिमांड कर रहे थे। शादी के बाद उसने बेटे को जन्म दिया, जो उसके पास है। महिला का कहना है कि पति को 40 हजार रुपये सैलरी मिलती है, लेकिन उसने उसका व बेटे का खर्च उठाना बंद कर दिया।

पीड़िता का कहना है कि एक दिन उसने पति की कॉल रिकॉर्डिंग सुनी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। रिकॉर्डिंग से पता चला कि उसके पति ने धर्म परिवर्तन कर गौतमबुद्धनगर निवासी मुस्लिम युवती से निकाह कर लिया है।

युवती व उसके परिजनों ने दी झूठे केस में की धमकी

पीड़ित महिला का कहना है कि 10 अगस्त 2017 से उसका पति दूसरी पत्नी के साथ वैवाहिक जीवन बिता रहा है। उसने इस संबंध में पुलिस में शिकायत की तो पति की दूसरी पत्नी व उसके परिजन उसे झूठे केस में फंसाने व बच्चे सहित हत्या करने की धमकी देने लगे।

पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर पीड़िता ने पुलिस के अधिकारियों से गुहार लगाई थी। जिसके बाद कविनगर पुलिस ने बीते फरवरी में सिपाही, उसकी दूसरी पत्नी व दूसरी पत्नी के परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

पीड़िता का कहना है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। सीओ कविनगर अभय कुमार मिश्र का कहना है कि मामले की विवेचना अभी जारी है। विवेचक को तलब कर मुकदमे की प्रगति आख्या तलब की जाएगी।

सिपाही बोला, युवती से सिर्फ बात करता था

जिस सिपाही पर धर्म परिवर्तन कर दूसरी शादी करने का आरोप लगा है, वह पुलिस लाइन में तैनात है और कानून-व्यवस्था के मद्देनजर ट्रांस हिंडन एरिया के एक थाने से अटैच है। उसकी पत्नी का कहना है कि वह अपनी ससुराल में बुलंदशहर रह रही है, जबकि पति दूसरी पत्नी के साथ गाजियाबाद के फ्लैट में रह रहा है। हालांकि, पुलिस पूछताछ में सिपाही ने धर्म परिवर्तन की बात से इनकार किया है। उसका कहना है कि वह सिर्फ युवती से फोन पर बात करता था। उसने दूसरी शादी से भी इनकार किया है। वहीं, पीड़िता ने पति व उसकी दूसरी पत्नी के साथ फोटो भी पुलिस को सौंपी हैं।।

विनुविनीत त्यागी
(बी.सी.आर. न्यूज़)

Leave a Reply