January 6, 2025
Lion

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/नई दिल्ली): शेर यानी लॉयन जंगल का राजा भी है और शेर के रूप में शायरों की शायरी का हिस्सा भी। कहने का मतलब ये है कि शेर को किसी भी स्थिति में कम न आंको। वह जंगल में दहशत पैदा करने के साथ-साथ मंचीय शायरी में भी एक अलग तरह का माहौल पैदा करता है। दोनों ही परिस्थितियों में है तो वो शेर ही, लेकिन यहां हम सुरों के शेर की बात करेंगे यानी सिंगर लॉयन, जिनका पहला इंग्लिश इंटरनेशनल म्यूज़िक वीडियो एलबम ‘कमऑन बेबी’ जल्द लॉन्च होने वाला है।

लॉयन इंडिया से हैं। एक साल से इस इंग्लिश विडियो एलबम्ब पर तैयारी चल रही थी।अब यह एक साल की मेहनत रंग लायी है अब दुनिया को एक नया सुपरस्टार मिलने बाला है सिंगर के रूप में लॉयन ।

Leave a Reply