November 16, 2024
Chintan NGO

बीसीआर न्यूज़ (गाजियाबाद/उत्तर प्रदेश): आज गाजियाबाद के भोपुरा कॉलोनी में चिंतन एनजीओ द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चों को एनवायरमेंट और पत्रकारिता के बारे में जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम में लगभग २०० से जयादा बच्चो ने भाग लिया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका फिल्म निर्माता/निर्देशक व बीसीआर न्यूज़ के संपादक अजय शास्त्री ने निभाई और मुख्य आकर्षण का केंद्र बने रहे.

शास्त्री जी ने बच्चो को पत्रकारिता के गुर भी सिखाये. कार्यक्रम में महानगर मेल के संपादक रणवीर गहलौत व भोजपुरी खबर के संपादक अजित सिंह भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी बच्चों को पत्रकारिता के बारे में अवगत कराया, चिंतन एनजीओ द्वारा बच्चों में जागरूकता और पढ़ने की रूचि बढ़ाने के लिए एक पुस्तकालय (लाइब्रेरी) का भी उद्घाटन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय शास्त्री जी द्वारा रिबन काटकर किया गया. इस कार्यक्रम में सभी बच्चे बड़े ही उत्साहित नजर आ रहे थे.

तत्पश्चात चिंतन एनजीओ द्वारा साक्षरता अभियान के तहत एनजीओ द्वारा पढाई करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि अजय शास्त्री जी ने सर्टिफिकेट वितरित किये. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अजय शास्त्री व रणवीर गहलौत द्वारा एक एलान भी किया गया कि पुस्तकालय में हम सभी तरह की पुस्तके लाकर देंगे जो बच्चो के हित में होंगी और अगर किसी बच्चे को अपनी मनपसंद पुस्तक चाहिए तो हम उसको भी लाकर देंगे. कार्यक्रम का आयोजन चिंतन एनजीओ द्वारा सुमन और करण के नेतृत्व में किया गया.

Leave a Reply