बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: RLD प्रमुख अजित सिंह का आज कोरोना संक्रमण के चलते गुरुग्राम के एक अस्पातल में निधन हो गया. अजित सिंह कोरोना संक्रमित थे, इस बाबत उन्हें एक निजी अस्पाताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत बीते 2 दिनों से खराब चल रही थी. बुधवार को डॉक्टरों ने बताया कि उनके फेंफड़े में संक्रमण के बढ़ने के कारण उनकी हालत नाजुक है. जिसके बाद आज उनका देहांत हो गया है.
गौरतलब है कि चौधरी अजित सिंह देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे हैं और बागपत से 7 बार सांसद रह चुके हैं. अजित सिंह केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री भी रह चुके हैं. वे ताकतवर जाट नेताओं में से एक माने जाते थे. पश्चिम यूपी के क्षेत्रों में उनकी पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है.
बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में रालोद का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है. मेरठ जिला पंचायत चुनाव में रालोद को 8 सीटें मिलीं. जबकि केवल भाजपा को 13 सीटें मिली. ऐसे में मेरठ जिला पंचायत चुनाव में रालोद दूसरे नंबर की बड़ी पार्टी बनी. वहीं पश्चिमी यूपी के बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़, बिजनौर इत्यादि स्थानों पर भी रालोद का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है.
अजय शास्त्री
संपादक व प्रकाशक – बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) व बीसीआर न्यूज़ (वेब न्यूज़ पोर्टल)