December 25, 2024
chalo shiardi ngriya

Ajay Shastri (Editor) BCR NEWS / BOLLYWOOD CINE REPORTER, Email: editorbcr@gmail.com :::::::::::::::

बीसीआर न्यूज़ (सिवान/बिहार) सीवान (बिहार) के छोटे से ग्राम से निकल कर मायानगरी मुंबई में आ कर अपने सपनो को सजना कितना मुश्किल है यह कोई बॉलीवुड गायक संतोष से पूछे. अपने कैरियर के प्रति हमेशा निष्ठावान रहने वाले संतोष का अल्ल्बम ढूंढे तुझको, जाने, नदिया के तीरे, लत लग गई और हिंदी फिल्म धनलक्ष्मी व एक और विजयपथ के लिए आवाज दे चुके है. धर्म के प्रति निष्ठावान संतोष का नया अल्ल्बम *चलो शिरडी नगरिया* मार्किट में धूम मचा रहा है. चलो शिरडी नगरिया का सांग और विडिओ लोग काफी पसंद कर रहे है. इस अल्ल्बम को देशी बिट म्यूजिक कंपनी रिलीज की है. इस अल्ल्बम में गीत दिए है कुमार सोना, निर्माता रवि सिंह, सह निर्माता ड्रीम सेलर मूवीस है निर्देशक राहुल सिंह है. बहुत ही काम समय में अपनी इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले सतोष का यह उनके काम के प्रति लगन को दर्शाता है. संतोष आज कल कई इंटरनेशनल अल्ल्बम और फिल्म में बिजी है साथ ही स्टेज प्रोग्राम में. संतोष का कुछ और अच्छे अल्ल्बम जल्द ही मार्किट में होगा.

Leave a Reply